कच्चा बादाम फेम सिंगर Bhuban Badyakar का भीषण एक्सीडेंट -अस्पताल में हालत नाजुक

डेस्क : सोशल मीडिया पर आजकल कच्चा बदाम सॉन्ग के साथ हर कोई रील्स बनाकर मनोरंजन करता दिख रहा है। इस गाने को जाने वाले भुबन बडयाकर भी अब काफी मशहूर हो चुके हैं और वह तब से ही चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि एक बार फिर से भवन सुर्खियों में है। जिसकी वजह उनका गाना नहीं, बल्कि हादसा है।

जी हां, हाल ही में खबर आई है कि भुबन बदयाकर का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट की बाद तुरंत उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित श्री सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भुबन कार हादसे का शिकार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब वह सोमवार को कार चलाना सीख रहे थे।

बता दें कि हाल ही में उन्होंने कार खरीदी , जिसे सीखने की कोशिश कर रहे थे बताया जा रहा है कि भवन के सीने में चोट आई है।मालूम हो कि भुबन बदयाकार बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजूरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड के निवासी हैं। अलग-अलग गांव में कच्चा बादाम गाना गाकर मूंगफली बेचा करते थे। उनके फैमिली में पत्नी, बेटी और दो बेटे हैं। जिनका गुजारा चलाने के लिए वह टूटे-फूटे सामान के बदले मूंगफली बेचा करते थे।

दिन भर में 3 से 4 किलो मूंगफली बेचकर 100 से 250 रुपए ही कमा पाते थे।भुवन बडयाकर का कच्चा का बादाम गाना पॉपुलर होने के बाद सॉन्ग रीमिक्स बनाकर यू-ट्यूब पर भी रिलीज किया गया है जिसे 50 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा उन्हें एक अन्य गाने के लिए भी साइन किया गया है और इसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए भी मिल चुका है। साथ ही पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा सम्मानित भी किया गया। भुबन अब मूंगफली बेचने का काम छोड़ चुके हैं।