कपिल शर्मा के शो पर कलाकार शराब पीकर करते हैं एक्टिंग – मामला हुआ दर्ज उठी FIR की मांग-जानिए पूरा मामला

डेस्क : इस वक्त भारत के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। बता दें कि उनके द्वार होस्ट किए जाने वाले कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” अब परेशानियों के घेरे में आ गया है। जिस वकील ने इस शो को लेकर आपत्ति जताई है उसका कहना है की शो पर सभी लोग शराब पीकर एक्ट कर रहे थे, जबकि शो पर बोला जाता है कि शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इतना ही नहीं शो पर महिलाओं को लेकर भद्दे कमेंट भी किए जाते हैं और इस पर कोई रोक टोक नहीं करता है।

शिवपुरी-मध्य प्रदेश के एक वकील ने कपिल शर्मा के शो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही शो के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है, बता दें कि 1 एपिसोड में मंच पर खुलेआम अदालत सजाई गई और उसमें नाटक करने के लिए सभी ने शराब पी हुई थी। शूटिंग के दौरान जो भी हुआ उससे अदालत की अवमानना झलकती है, जिसके चलते 356/3 के तहत मामला दर्ज किया गया है और शो को बंद करने की मांग की गई है। इसी के साथ-साथ वकील ने FIR के लिए पुलिस को भी एप्प्रोच किया है।

इस मामले की सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। वकील ने बताया की यह शो फूहड़ता परोस रहा है। यह शो औरतों को लेकर बेहद ही भद्दी बातें करता है। वकील का पूरजोर दावा है की 19 जनवरी के शो में अदालत का मंच सजाया गया था और उसमें सभी कलाकारों ने शराब पीकर फूहड़ कॉमेडी की थी। सभी कलाकारों ने नशे में एक्ट किया था और इस शो का रिपीट टेलीकास्ट 24 अप्रैल 2021 को हुआ था। इस शो में अदालत की अवमानना दिखाई गई है।