बिहार में कांग्रेस के 11 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी ! कांग्रेस नेता का बड़ा दवा – पहले ही की थी भविष्यवाणी

डेस्क : बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। नए साल पर भी राजनीतिक दलों में अदला-बदली देखने को मिल सकती है। कांग्रेस पार्टी के नेता अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। हाल ही में पूर्व कांग्रेस विधायक भरत सिंह का बयान आया है, इस बयान से बिहार की राजनीति में फिर से तड़का लग गया है। बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह का कहना है कि जल्द ही 11 विधायक पार्टी छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी या जेडीयू से प्रभावित होकर उनके पास जाने वाले हैं।

वह ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में ज्यादा लोग बाहर के थे और वह इलेक्शन लड़ रहे थे। उनको पार्टी की अखंडता और गतिविधियों से कोई मतलब नहीं था। इस बात पर जब कांग्रेस की राय ली गई तो कांग्रेस का कहना है कि यह पूर्व विधायक के दावों को हम नहीं मानते। यह 11 विधायक जो पार्टी को छोड़ने वाले हैं वह जीत चुके हैं उनको सिर्फ जीतने से मतलब था। वह ना पार्टी का हीत देख रहे हैं ना लोगों का हित देख रहे हैं। वह बस अपनी संख्या पर बल देने की कोशिश में है।

इसके बाद भरत सिंह ने सारी बात से पर्दा उठाते हुए कहा कि यह जितने भी बगावत करने वाले विधायक हैं। सारे एमएलसी बनने की फिराक में है क्योंकि उनके मार्गदर्शक इस वक्त अखिलेश सिंह, सदानंद सिंह और मदन मोहन झा है। आपको बता दें कि भरत सिंह वही नेता हैं जिन्होंने 1999 में यह लिख कर दिया था कि कांग्रेस का राजद पार्टी के साथ संबंध सही नहीं होने वाला है और कुछ इसी तरह का घटनाक्रम हमें आने वाले समय में देखने को मिलेगा। भरत सिंह का आरोप है कि यह सारे नेता पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं।