क्या महंगा होने वाला है ट्रेन का सफर ? रेलवे ने दिया राहत भरा जवाब – जानें यहां

डेस्क : भारत में रेल यात्रियों की कमी नहीं है। ऐसे में एक आम जनमानस को अगर एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है या फिर उसको एक राज्य से दूसरे राज्य की ओर जाना होता है तो वह सबसे पहले ट्रेन का ही सहारा लेता है। एक बहुत बड़ी आबादी इस वक्त ट्रेन से ही आना जाना पसंद करती है और करें भी क्यों ना आखिर बाकी साधनों के मुकाबले ट्रेन एकमात्र ऐसा विकल्प नजर आता है जहां पर किराया सस्ता होता है।

ऐसे में ट्रेन को लेकर काफी खबरें बाजार में चलती हैं जिन पर विचार विमर्श किया जाए तो यह पता लगता है कि वह गलत जानकारी है। जिसके तहत लोग गुमराह हो जाते हैं और उनका रेल विभाग से भरोसा उठ जाता है। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि आने वाले समय में भारतीय रेल का कोई किराया नहीं बढ़ाने वाला है। लोगों के बीच काफी समय से यह चर्चा हो रही थी कि क्या सच में रेलवे का किराया बढ़ गया है। जिस पर रेलवे ने साफ किया है कि आने वाले समय में यात्रियों के किराए में किसी भी प्रकार की वृद्धि देखने को नहीं मिलेगी।

भारतीय रेल की ओर से यह साफ किया गया है कि जो खबर लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पहुंच रही है वह आधारहीन है इसके पीछे कोई ना तथ्य है ना कोई वजह है। इसलिए यात्री बिल्कुल बेफिक्र रहें। 1 जनवरी को हुई वृद्धि में प्रति किलोमीटर चार पैसे की वृद्धि किराये में हुई थी और एसी 1,2,3 एवं एक्जीक्यूटिव श्रेणी सहित स्लीपर और जनरल श्रेणी में एक हल्के स्तर की किराया बढ़ोतरी देखने को मिली थी। साथ ही मेल एक्सप्रेस और स्लीपर श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ा था। दरअसल, लॉकडाउन के वक्त से ट्रेन का राजस्व घाटे में जा रहा है। लॉकडाउन के समय ट्रेनें चली नहीं और चली तो काफी कम जिसमें अधिकतर सीटें खाली ही रह जाती हैं। इस वजह से लोगों का कहना था कि रेलगाड़ियां अपना किराया बढ़ा सकती हैं।