NDA की परीक्षा के लिए कितनी चाहिए योग्यता? जानें – उम्र सीमा और तैयारी का तरीका….

UPSC NDA : आप लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो भी लोग सेना में भर्ती होना चाहते हैं, वह NDA की परीक्षा दे सकते है। NDA का मतलब नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है और साल 2024 के लिए इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

ये परीक्षा UPSC की तरफ से ली जाती है और इसमें आवेदन करने के लिए आपको UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। UPSC NDA परीक्षा के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

UPSC NDA Exam के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 9 जनवरी 2024 है और इसकी परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जाएगी। आपको इस आर्टिकल में हम बता रहे है कि UPSC NDA की परीक्षा के लिए कौन आवेदन कर सकता है और इसके लिए क्या योग्यता होना जरूरी है?

योग्यता

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPSC NDA की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। अगर कोई इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। भारतीय नौसेना और एयरफोर्स में भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स होना जरूरी है।

अगर उम्र सीमा की बात की जाये तो 1 जुलाई 2008 से पहले 2 जुलाई 2005 के बाद पैदा होने वाले छात्र आवेदन कर सकते है। इस तरह से आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 16 साल से लेकर 19 साल के बीच होनी चाहिए। लेकिन छात्रों को आरक्षण प्राप्त है उन्हें आयु सीमा में भी छूट प्राप्त है।

कैसे होता है सेलेक्शन

UPSC NDA में चयन के लिए दो चरणों में परीक्षा ली जाती है। पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है जिसमें पास होना जरूरी है। इसमें दो पेपर होते है, जिसमें पहले पेपर में गणित के 300 नंबर के प्रश्न होते है। इसके लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाता है। इसके बाद दूसरा पेपर जनरल एलीजिबिलिटी टेस्ट का होता है, जिसमें 600 नंबर के प्रश्न है और इसे हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाता है।

इस तरह से लिखित परीक्षा पूरे 900 अंकों की होती है। लिखित परीक्षा में पास होने वाली उम्मीदवारों के लिए SSB इंटरव्यू मिलाकर पूरा UPSC NDA Exam 1800 अंकों का होता है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते है या वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।