क्या आप जानते हैं GNWL, RQWL, RLWL, PQWL में कौन वेटिंग लिस्ट पहले होती है कंफर्म? 

सुमन सौरब
2 Min Read

Types of Waiting List in Indian Railways : देश की कनेक्टिविटी में भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है. इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की ‘जीवनरेखा’ भी कहा जाता है. आप सभी लोग जानते ही होंगे की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई नियमों को बना रखा है, ताकि यात्रा करते समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ऐसे में कई बार देखने को मिलता है कि ट्रेन में जब कंफर्म सीट नहीं होती है, तो टिकट बुक करने के बाद RLWL, GNWL, PQWL और RQWL लिखा रहता है. लेकिन, क्या आप जानते है इन चारों वेटिंग लिस्ट के बीच में क्या अंतर है और इन चारों में सबसे पहले कौन-सी वेटिंग लिस्ट कंफर्म होती है?

यहां जानिए सभी Waiting List का मतलब

वेटिंग लिस्ट का प्रकारपूरा नामकंफर्म होने की संभावनाविशेषता
RQWLRequest Waiting Listबहुत कमयह सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है. टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है.
RLWLRemote Location Waiting Listअधिकछोटे स्टेशनों के लिए बर्थ का कोटा होता है. इसमें कंफर्मेशन की संभावना काफी अधिक होती है.
PQWLPooled Quota Waiting Listक्षेत्र विशेष पर निर्भरयह वेटिंग लिस्ट आपकी तब कंफर्म होती है, जब उस एरिया का यात्री अपने टिकट का कैंसिलेशन कराता है.
GNWLGeneral Waiting Listबहुत ज्यादाइस लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.
Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।