Types of Waiting List in Indian Railways : देश की कनेक्टिविटी में भारतीय रेलवे का बहुत बड़ा योगदान है. इसी वजह से भारतीय रेलवे को देश की ‘जीवनरेखा’ भी कहा जाता है. आप सभी लोग जानते ही होंगे की यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे कई नियमों को बना रखा है, ताकि यात्रा करते समय उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
ऐसे में कई बार देखने को मिलता है कि ट्रेन में जब कंफर्म सीट नहीं होती है, तो टिकट बुक करने के बाद RLWL, GNWL, PQWL और RQWL लिखा रहता है. लेकिन, क्या आप जानते है इन चारों वेटिंग लिस्ट के बीच में क्या अंतर है और इन चारों में सबसे पहले कौन-सी वेटिंग लिस्ट कंफर्म होती है?
यहां जानिए सभी Waiting List का मतलब
वेटिंग लिस्ट का प्रकार | पूरा नाम | कंफर्म होने की संभावना | विशेषता |
---|---|---|---|
RQWL | Request Waiting List | बहुत कम | यह सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है. टिकट कंफर्म होने की संभावना काफी कम होती है. |
RLWL | Remote Location Waiting List | अधिक | छोटे स्टेशनों के लिए बर्थ का कोटा होता है. इसमें कंफर्मेशन की संभावना काफी अधिक होती है. |
PQWL | Pooled Quota Waiting List | क्षेत्र विशेष पर निर्भर | यह वेटिंग लिस्ट आपकी तब कंफर्म होती है, जब उस एरिया का यात्री अपने टिकट का कैंसिलेशन कराता है. |
GNWL | General Waiting List | बहुत ज्यादा | इस लिस्ट में टिकट कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. |