Military School Admission Process 2025 : दुनियाभर के सभी अभिभावक का अपने बच्चों को लेकर केवल एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे का एडमिशन ऐसे स्कूल में हो जाए, जहां अच्छी शिक्षा के साथ-साथ हुनर सीख ले, जिससे भविष्य में बेहतर करियर का निर्माण कर सकें…
जबकि, कुछ माता-पिता ऐसे भी होते हैं जो अपने बच्चों को बचपन से ही देश सेवा के लिए प्रेरित करना चाहते हैं और उनको “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल” में नामांकन दिलाना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए कुछ नियम को फॉलो करना होता है, तो चलिए आज की इस आर्टिकल में जानते हैं “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल” में एडमिशन लेने की क्या प्रक्रिया है….
बता दें कि “राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल” में करीब 70% सीटें भारतीय सेना में कार्य करने वाले या फिर कार्य कर चुके आर्मी के लिए आरक्षित होती हैं. इसके बाद बची हुई 30% सीटों पर सामान्य नागरिकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में अभी “राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज, देहरादून” ने सत्र 2026 में नामांकन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है…
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में कक्षा 8वीं में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2025 तक है. जबकि, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट rimc.gov.in पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके आवेदन फॉर्म भर सकते है….
अगर योग्यता की बात करें तो जो छात्र कक्षा 8वीं में एडमिशन चाहते है उसको किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 7वीं में पढ़ाई कर रहे हैं या कक्षा सातवीं उत्तीर्ण कर चुके हैं, इसके साथ ही छात्र की आयु-सीमा 11 से 13 साल के बीच होनी चाहिए, उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी ….