LKG And UKG Admission Process : आप सभी जानते ही होंगे जब भी किसी छोटे बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत होती है तो उसका नामांकन LKG और UKG से होता है. ऐसे में आपके मन में भी यह सवाल जरूर आता होगा आखिर LKG और UKG में क्या अंतर है, किस उम्र तक के बच्चों का इन क्लासेज में एडमिशन होता है? चलिए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं.
क्या होता है LKG
सबसे पहले बात कर लेते हैं आखिर एलजी का मतलब क्या होता है? तो आपको बता दें कि LKG का मतलब “लोअर किंडरगार्टन” (Lower Kindergarten) होता है. LKG में 3 से 4 साल के छोटे बच्चे पढ़ते हैं. इस क्लासेज में बच्चों को पढ़ने-लिखने का बेस तैयार किया जाता है. पेंसिल पकड़ने से लेकर लाइन खींचने तक की जानकारी दी जाती है.
क्या होता है UKG
अब बात कर लेते हैं आखिरी UKG क्या होता है? तो आपको बता दें कि UKG का मतलब “ऊपरी किंडरगार्टन” (Upper Kindergarten) होता है. LKG से पढ़ाई करने के बाद बच्चों का एडमिशन UKG में होता है. इसमें 4 साल की उम्र से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पढ़ाया जाता है. इन क्लासेज में बच्चों को पढ़ने-लिखने से ज्यादा उनके रूटीन पर फोकस किया जाता है.
Kindergarten शब्द का क्या मतलब
अपने नोटिस किया होगा LKG और UKG में “Kindergarten” एक कॉमन शब्द है. तो आपको बता दें कि Kindergarten एक जर्मन भाषा का शब्द है. Kinder का मतलब बच्चे और garten का मतलब बगीचा. फ्रेडरिक फ्रोबेल ने जर्मनी में वर्ष 1840 में पहला Kindergarten गार्डन ऑफ चिल्ड्रन शुरू किया था.