ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय हुआ अनलॉक, 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे महाविद्यालय

न्यूज डेस्क : कोरोना टीकाकरण की बढ़ती रफ्तार और छटते संकट के बीच अब मानवीय जिंदगी फिर पटरी पर लौटने लगी है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने अनलॉक चार की गाइडलाइंस जारी कर दिया । जिसमें विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों को अधिकतम पचास प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोल दिया गया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महाविद्यालयों को पत्र लिखा गया है।

कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने पत्र में कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा एवं इसके अन्तर्गत सभी कार्यालय , स्नातकोत्तर विभाग , स्ववित्त पोषित संस्थान , अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय के कार्यालय सामान्य (शत प्रतिशत) उपस्थिति के साथ एवं शिक्षण कार्य कुल छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जाएंगे। कार्यालयों में केवल कोविड टीका प्राप्त लोगों का ही प्रवेश होगा । यह व्यवस्था दिनांक सात जुलाई से छः अगस्त तक रहेगी। साथ ही साथ निदेशित किया गया है, कि राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन अक्षरसः किया जाएगा ।