Hotel में चेकिन चाहे जब मर्जी करो लेकिन कमरा खाली हमेशा दोपहर 12 बजे ही क्यू करना होता है ?

Hotel : आप जब भी कहीं घूमने या किसी भी काम से बाहर गए होंगे तब आपने होटल या गेस्ट रूम लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि होटल में हमेशा चेकआउट(checkout) दोपहर के 12 बजे ही क्यों होता है दरअसल इसके पीछे कई कारण हैं जिस वजह से यह चेकआउट 12 बजे ही होता है आज हम उसी के बारे में बात करने जा रहे हैं।

सबसे पहली बात जो नोट करने वाली है वह यह है कि जब भी आप किसी होटल में या गेस्ट हाउस में बुकिंग करवाते हैं तो वह 24 घंटे के लिए होती है, और नियम के अनुसार ही 24 घंटे 12 से शुरू होते हैं, अगले दिन आप को दोपहर 12 बजे रूम छोड़ देना होता है ऐसे में अगर आप शाम को 6 या 7 या फिर जितने भी बजे कमरा बुक करवाते हैं तो भी आपको अगले दिन 12 बजे ही चेकआउट(checkout) करना होगा, इसका कारण यह है कि होटल के स्टाफ को कमरा साफ करना पड़ता है.

चादरे बदलनी होती हैं और कमरे से जुड़ी अन्य चीजें ठीक करनी होती है, अगर मेहमानों के लिए वह अलग-अलग टाइम रखेंगे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा इस वजह से दोपहर का टाइम 12 बजे रखा जाता है। साथ ही में इस में कस्टमर को भी सहूलियत रहती है क्योंकि सुबह उठकर अगर उन्हें चेक आउट करने बोल दिया जाएगा तो उन्हें बहुत भागदौड़ हो जाएगी इन सब कारणों की वजह से होटल का टाइम चेक आउट (checkout)के लिए 12 बजे चुना जाता है।