ये है दुनिया की सबसे महंगी Flight : 1 टिकट के किराये में चली जाएगी 10 साल की सैलरी! यहां जानिए

Most Expensive Flight Ticket : हवाई जहाज से सफर करना आज के समय में बेहद आसान हो गया है. लोग अपना समय बचाने के लिए आज फ्लाइट का सहारा लेते हैं, हर रोज लाखों की संख्या में लोग एक राज्य से दूसरे राज्य और दूसरे देश घूमने और काम के सिलसिले में जा रहे हैं.

ऐसे में लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार टिकट खरीदने का ऑप्शन मिलता है कुछ लोग कम खर्च करके हवाई जहाज का यात्रा करना चाहते हैं तो कुछ लोग लग्जरी टिकट (बिजनेस क्लास) करके सफर करना पसंद करते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि आखिर कि एयरलाइन का टिकट सबसे महंगा है, अगर हां और आपको जवाब नहीं पता तो आइए आज जानते हैं.

दरअसल, UAE की Etihad एयरलाइन सबसे महंगा टिकट ऑफर करती है. इतना ही नहीं इसकी एक फ्लाइट दुनिया की सबसे महंगी फ्लाइटों की लिस्ट में आती है. वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस एयरलाइन की एक फ्लाइट न्यूयॉर्क से अबू धाबी का सफर पूरा करती है और इसे सफर करने वाले यात्रियों को सबसे महंगा टिकट खरीदना पड़ता है.

कितना लगता है पैसा ?

वहीं अगर आप सोच रहे हैं कि कितना किराया देना होता है तो इसका जवाब है कि, इस दूरी को तय करने वाले यात्रियों को 55 लाख रुपए प्रति टिकट खर्च करना होता है. इस सफर के दौरान यात्रियों को लग्जरी से लग्जरी सुविधा प्रोवाइड की जाती है. इस फ्लाइट को “द रेसिडेंस” के नाम से जाना जाता है. इसमें यात्रियों को 3 रूम सुइट, प्राइवेट लाउंज, डबल बेड और पर्सनल शावर भी दिया जाता है. वहीं इस फ्लाइट का टिकट लेने के बाद एयरलाइंस अपने यात्री को रिसीव करने के लिए होटल तक खुद कार भेजती है.