भंडारे में क्यों नहीं खाना चाहिए खाना? जानें – पीछे की असली वजह….

https://www.herzindagi.com/amp-stories/hindi/society-culture/why-we-should-not-eat-bhandara-according-to-hindu-beliefs-ws-19074

आज हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को शुरू करने के लिए या किसी मंदिर के निर्माण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है और उस भंडारे का आनंद उठाने के लिए एक गांव देश के अलग-अलग कोने से बहुत सारे लोग पहुंचते हैं. लेकिन कुछ ज्योतिष एक्सपर्ट इस बात को बताते हैं कि कुछ लोगों को भोजन नहीं करना चाहिए आखिर ऐसा क्यों लिए इस बारे में जानते हैं?

भंडारे में ना भोजन ना करें ये लोग

बता दें कि, अलग-अलग ज्योतिष एक्सपर्ट का मानना है कि, भंडारे में उन लोगों को भोजन नहीं करना चाहिए जो पहले से ही स्वयं का पेट भरने में सक्षम है. यानी कि खुद से कमाकर अपना पेट भर सकते हैं और उनके पास पर्याप्त अन्न है.

क्यों नहीं करना चाहिए

वहीं आगे भी उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भंडारे में भोजन इसलिए नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसका फायदा गरीब और जरूरतमंद लोगों को नहीं मिल पाता है. जबकि भंडारे के पीछे का लक्ष्य ही होता है कि जरूरतमंद और गरीब लोगों को कम से कम पेट भर खाना मिल सके.

लगता है पाप

अगर कोई सक्षम व्यक्ति खुद से अपना पेट भरता है और वह किसी भंडारे में जाकर खाना खाता है तो उसे पाप लगता है क्योंकि वह किसी ऐसे व्यक्ति का हिस्सा खा रहा है जो खाने में कमाने में असमर्थ है. वहीं आगे भी उन्होंने कहा कि अगर भंडारे में कोई भी व्यक्ति सक्षम है और वह जाकर खाना खाता है तो उससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और उसे उसके व्यापार और नौकरी में भी समस्या आने लगती है.

इस लेख को लेकर the begusarai दावा नहीं करता है. क्योंकि ये जानकारी एक ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई है.