Knowledge

जब सिर के बाल झड़ जाते हैं, तो फिर दाढ़ी या शरीर के बाल क्यों नहीं झड़ते? जानें- कारण..

मानव शरीर में कई जगह बाल होते हैं. लेकिन उनमें से सिर का बाल झड़ना एक आम समस्या हो गई है. हर कोई व्यक्ति सिर के बाल झड़ने की समस्या से परेशान रहता है चाहे वह महिला हो या फिर पुरुष…लेकिन कभी आपने सोचा बाल तो पेट और दाढ़ी में भी होता है लेकिन वहां का बाल क्यों नहीं झड़ता है? तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं.

आपको बता दें कि सिर के बाल का झड़ना और दाढ़ी तथा शरीर का बाल न झड़ना ये हमारे शरीर के हार्मोनल के कारण होता है. जानकर बताते है की सिर के बालों में DHT नामक हार्मोन पाया जाता है. यह हार्मोन सिर के बालों की जड़ों को कमजोर कर देता है, इसी वजह से सिर के बाल झड़ने लगते हैं. जबकि, दाढ़ी और शरीर के बाल में टेस्टोस्टेरोन नामक हार्मोन पाया जाता है, जो इन बाल के विकास को बढ़ावा देता है और इन्हें गिरने से रोकता है.

जानकर यह भी बताते हैं कि शरीर के बालों की वृद्धि और झड़ने का प्रोसेस जीन द्वारा नियंत्रित होता है. सिर के बालों में गिरावट और पतलापन एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया (आनुवांशिक गंजापन) के कारण होता है, जो पुरुषों-महिलाओं दोनों में पाया जाता है. यह खासतौर पर सिर के बालों के लिए जिम्मेदार होती है. जबकि, दाढ़ी और शरीर के बालों के विकास का पैटर्न अलग होता है, जो आनुवंशिक रूप से निर्धारित होता है.

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button