Indian Railways Amazing Facts : ट्रेन सफर के दौरान आपने गौर किया होगा की चाहे मेल ट्रेन हो या फिर कोई सुपरफास्ट ट्रेन दोनों में से किसी भी ट्रेन के आगे या पीछे ही ‘जनरल डब्बा’ लगा आपको दिखेगा. अब सवाल ये है कि आखिर ट्रेन के बीच में जनरल डिब्बे क्यों नहीं लगाया जाता है. तो चलिए इस आर्टिकल में इसके पीछे की बड़ी वजह को जानते हैं.
जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे के मेल और सुपरफास्ट ट्रेन के शुरू और आखिर में जनरल कोच को यात्रियों की विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लगाया जाता है. अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर आगे या पीछे जनरल कोच लगाने से यात्रियों की सुविधा का क्या लॉजिक है?
बता दे की जनरल डिब्बे में यात्रियों की काफी भीड़ होती है. अगर जनरल डिब्बों को ट्रेन के बीच में लगाया जाता है तो इससे ट्रेन की व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसके अलावा, ट्रेन में चढ़ने और उतरने में भी व्यवधान आ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के जनरल डिब्बों को आगे या फिर पीछे लगाया जाता है.
वैसे भी जनरल कोच में ज्यादा भीड़ होती है. इस कारण ट्रेन के दोनों कोनों की तरफ जनरल कोच को लगाया जाता है ताकि उसका संतुलन अच्छा रहे. इसके अलावा, TTE को भी हर डिब्बों में जाकर टिकट चेक करने की सुविधा होती है. अगर बीच में ही ज्यादा भीड़ वाला जनरल डिब्बा होगा तो TTE को दूसरे डिब्बे आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.