ज्यादातर बिजली के तार तांबे के ही क्यों होते हैं? आज जान लीजिए असली वजह….

Copper Wire : आप लोगों को बिजली के बारे में तो इतनी जानकारी होगी की है बिजली के खंभे से तार के जरिए हमारे घर में आती है। ऐसे में हर रोज हमारे आसपास बिजली के उपकरण काम आते रहते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बिजली के तार तांबे के ही क्यों बने होते हैं? आपको बता दें कि बिजली के तार में तांबे का प्रयोग एक वजह से नहीं बल्कि कई कारण से किया जाता है। आइये आपको बताते है विस्तार से….

आपको यह बात स्कूल के समय ही पता चल गई होगी कि तांबा बिजली का अच्छा प्रवाहक होता है यानी इसमें अन्य धातु के बजाय अच्छे से बिजली प्रवाहित होती है। इसका कारण है कि तांबे में आसानी से फ्री इलेक्ट्रॉन मूव कर सकते है। इसलिए तांबे की बिजली का सबसे अच्छा कंडक्टर माना जाता है।

इसके अलावा तांबा आसानी से मिल जाता है इसलिए बिजली के खंभो या तार में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इसके अलावा तांबे का तार ज्यादा मुलायम और फ्लैक्सिबल होता है। इसलिए तांबे के तार बिजली का लोड झेलने में भी सबसे ज्यादा सक्षम होते हैं, जबकि इसकी तुलना में बाकी धातु के तार कमजोर होते है।

कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि एल्यूमिनियम का तार भी बाजार में आसानी से मिल जाता है लेकिन आपको बता दे कि एल्यूमिनियम के मुकाबले तांबे के तार ज्यादा मजबूत होते है और तांबे का तार बिजली का अच्छा कंडक्टर है। इसके अलावा घरों में भी तांबे की तार की ही वायरिंग की जाती है क्योंकि ये ज्यादा सुरक्षित होते है हुए इनमे शॉर्ट सर्किट का खतरा कम रहता है।