जैसे भारत में ₹500 सबसे बड़ा नोट है वैसे पाकिस्तान का बड़ा नोट क्या है? जानकर होश उड़ जाएंगे!

भारत (India) में पिछले दिनों ₹2000 के नोट पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से एक सर्कुलर जारी किया गया. जिसमें कहा गया की 2000 रुपए का नोट पूरी तरीके से बंद हो जाएगा. वहीं RBI ने यह फैसला लेते हुए लोगों से अपील किया उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. दरअसल, RBI ने यह फैसला क्लीन नोट पॉलिसी तहत लिया गया है, और सभी Bank को निर्देश दिया गया है की वो 30 सितंबर तक नोट को वापस ले सकती है.

RBI ने कहा 2000 का नोट लेंगे वापस

इंडियन रुपए की कीमत हमेशा से ब्रिटेन की पाउंड और अमेरिका के डॉलर से किया जाता है. लेकिन अब RBI की ओर से फैसला लिया गया है की मार्केट में चल रहे ₹2000 के नोट वापस ले लिए जाएंगे. दरअसल, इंडियन रुपए की तुलना अगर पाकिस्तान मुल्क से किया जाए तो वह बेहतर हो सकता है.

परंतु इससे पहले यह समझना जरूरी होगा कि पाकिस्तानी करेंसी और इंडियन रुपए में कितना फर्क है. यह बात सही है कि हमारे देश में ₹100 ₹200, ₹500 के नोट चल रहे हैं, लेकिन क्या यही सिस्टम पाकिस्तान में भी चल रहा है.

पाकिस्तान में चलता है 5000 का नोट

इंडिया का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भारत कि रुपए की तुलना में थोड़ा अलग है. दरअसल पाकिस्तान स्टेट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में₹5, ₹20, ₹100 ₹500, ₹1000 और₹5000 का नोट मार्केट में चलता है.

जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि, पाकिस्तान में सबसे बड़ा नोट 5000 का नोट है. दरअसल इंडिया का ₹1 और पाकिस्तान का 3.50 रूपये के बराबर है. वहीं अगर नोटों की बात करें तो इंडियन नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर तो पाकिस्तान की नोटों पर अली जिन्ना की तस्वीर देखने को मिल जाती है.