Naga Sadhu Facts : आखिर कुंभ के बाद कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु, जानें- क्या है रहस्य…

2 Min Read

कुंभ के मेले (Kumbh Mela) के बारे में आपने सुना ही होगा। यह हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण त्योहार है। कुंभ का मेला (Kumbh Mela) हर 12 वर्ष के बाद लगता है। इस मेले में करोड़ों की संख्या में लोग कुंभ स्नान करने आते हैं। यदि आप कभी कुंभ स्नान करने के लिए गए होंगे तो आप जानते होंगे।

इस मेले में नागा साधु भी दिखाई देते हैं। कुंभ मेला के दौरान बड़ी संख्या में नागा साधू यहां स्नान के लिए पहुंचते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की कुंभ मेला (Kumbh Mela) के समापन के बाद यह नागा साधु कहां जाते हैं। यदि नहीं तो हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

कुंभ मेले के बाद कहां जाते हैं नागा साधु?

आपको बता दें कि, कुंभ मेले (Kumbh Mela) के दौरान नागा साधु कल्पवास करते हैं। कल्पवास के समाप्त होते ही यह नागा साधु कहां जाते हैं आज हम इसके बारे में आपको बताएंगे। कहा जाता है की कुंभ मेला (Kumbh Mela) समाप्त होने के बाद नागा साधु अपने अखाड़े वापस चले जाते हैं। वहीं कुछ नागा साधु दूर पहाड़ों या जंगलों में अपनी कुटिया बनाकर सांसारिक मोह माया से दूर रहना पसंद करते हैं।

क्या है उनका भोजन

ये नागा साधू पहाड़ियों में मिलने वाले फल और जड़ी बूटियां से अपना पेट भरते हैं। इन्हें सांसारिक सुखों का कोई मोह नहीं होता। वह सारी सुख सुविधा त्याग कर तपस्या में लीन रहते हैं। वह एक ही समय भोजन ग्रहण करते हैं। बाकी के समय में वह तपस्या में लीन रहते हैं। यही वजह है की कुंभ मेले (Kumbh Mela) के बाद वह लोगों को दिखाई नहीं देते।

Share This Article
Follow:
रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।
Exit mobile version