पंचायत में मुखिया और सरपंच का क्या होता काम, क्या हैं इनकी जिम्मेदारियां? यहां जानें-

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पंचायती राज सिस्टम में सही ढंग से चलाने के लिए एक पंचायत में मुखिया, सरपंच वार्ड सहित कई पद होते हैं. इसको लेकर हर 5 साल में चुनाव भी होता है. लेकिन कभी आपने सोचा आखिर पंचायत में मुखिया और सरपंच की क्या-क्या जिम्मेदारियां होती है? तो आईए इस आर्टिकल में जानते हैं…

मुखिया

आसान शब्दों में कहे तो ‘मुखिया’ का मतलब बड़ा आदमी होता है, जिसका काम पंचायत को संभालना होता है. आमतौर पर एक मुखिया गांव के आम लोगों की समस्याओं को हल करने में समर्थ होता है और पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत काम करता है. वह ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित करता है और उनकी अध्यक्षता करता है….

सरपंच

सरपंच भी पंचायती राज प्रणाली के अंतर्गत पंचायत के सदस्यों में से एक होता है और मुखिया के सहायक के रूप में काम करता है. सरपंच का मुख्य रूप से कार्य पंचायत के विकास के क्षेत्र में नेतृत्व करना, सामाजिक निर्णय लेना और मुखिया को समर्थन प्रदान करना होता है वह अन्य पंचों के साथ मिलकर ग्राम पंचायत बनाता है. सरपंच का कार्यकाल भी मुखिया की तरह 5 साल का होता है….