आखिर Helicopter का माइलेज कितना होता है? जानें- किस फ्यूल का होता है इस्तेमाल….

Mileage of Helicopter: आज हर किसी के पास एक टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन जरूर है. जिसे चलाने के लिए हर रोज पेट्रोल डीजल भरवाना पड़ता है. ऐसे में वाहन मालिक को इस बात की जानकारी हो जाती है कि हमारा वाहन कितने का माइलेज दे रहा है.

हालांकि माइलेज की बात करें तो जब कोई एक नई कार या बाइक करने जाता है. तो सबसे पहले वह उस वाहन की माइलेज की जांच करता है कि आखिर वाहन 1 लीटर में कितना माइलेज देता है या देगा. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि एक हेलीकॉप्टर या फिर हवाई जहाज कितना माइलेज देता होगा?

निजी उपयोग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है हेली कॉप्टर

आज नेता राजनेता या फिर कोई बड़ा बिजनेसमैन हो वह चाहता है कि अपनी निजी हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज से यात्रा करें. हालांकि यह कोई बड़ी बात नहीं है आज के बड़े-बड़े नेता और बिजनेसमैन अपने खुद के हवाई जहाज और हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं बड़े-बड़े कार्यक्रमों में शामिल होते हैं.

इतना ही नहीं केदारनाथ यात्रा में सबसे ज्यादा Helicopter चलाए जाते हैं. Kedarnath Yatra के दौरान श्रद्धालुओं को ऊंची चढ़ाई तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाता है.

Helicopter कितना देता है माइलेज

दरअसल, आज हर कोई हेलीकॉप्टर तो देखा ही होगा और आप में से कुछ बैठे भी होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा की ये हेलीकॉप्टर कितना माइलेज देते है, अगर नहीं तो मैं आपको बताता हु कई तरह के हेलीकॉप्टर होते है जो अलग अलग माइलेज देते है और सब का माइलेज एक वीडियो में बता पाना मुश्किल है,

पर मैं आपको सबसे कामन और मोस्ट यूज हेलीकॉप्टर ROBINSON R44 के माइलेज के बारे में बताऊंगा यह हेलीकॉप्टर 180 किलोमीटर प्रति घंटा से लेकर 240 किलोमीटर प्रति घंटा तक जाती है। यानी 1 लीटर में 3 से 4 किलोमीटर ही जा सकता है। और इसमें दो फ्यूल टैंक होता है और यह 600kg का होता है।