Passport को हिंदी में क्या कहते हैं ? पहले कभी ऐसा शब्द नहीं सुना होगा – जानें

Desk : Passport की उपयोगिता के बारे में हम सब बेहतर अवगत हैं। अगर हमें किसी दूसरे स्थान का भ्रमण करना है तो उसके लिए पासपोर्ट जरूरी हो जाता है, पासपोर्ट किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए एक दस्तावेज होता है जो धारक की पहचान और राष्ट्रीयता का प्रमाण होता है। इसमें जन्म,स्थान,लिंग आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्रेषित रहती है,लेकिन क्या आपको पता है कि पासपोर्ट को हिंदी में क्या कहते हैं?भारत के हर ऑफिशियल कागजों में पासपोर्ट को पासपोर्ट ही लिखा जाता है इसके लिए कोई भी हिंदी नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाता।

अगर हम इंटरनेट का इस्तेमाल करें तो पासपोर्ट के कई हिंदी नाम हमारे सामने आते हैं, जैसे पारपत्र, अनुमति पत्र,अभय पत्र, गमन पत्र आदि आमतौर पर पारपत्र का इस्तेमाल होता है। पारपत्र से मतलब है ऐसा पत्र जो बाहर भेजने के लिए इस्तेमाल में लाया जाए। पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट को पासपोर्ट ही लिखा जाता है,इसके लिए कोई भी दूसरा हिंदी का शब्द इस्तेमाल में नहीं लाया जाता ।

ज्यादा जानकारी के लिए आपको बता दें कि पासपोर्ट के तीन प्रकार होते हैं,पहला है साधारण पासपोर्ट जिसे साधारण लोगों और कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वहीं दूसरा है अधिकारिक पासपोर्ट जिसे सरकारी अफसरों के लिए जारी किया जाता है, और तीसरा है मरून रंग का डिप्लोमेटिक पासपोर्ट जो भारत के डिप्लोमेट्स के लिए जारी किया जाता है।