क्या आप जानते है मार्केट में 25 करोड़ में बिकता है ये दोमुंहा सांप, जानें – इसकी खूबी….

Two Faced Snake : इस दुनिया में जहरीले जानवरों में सांप की भी गिनती होती है और ये अपने जहर के कारण ही बदनाम होते है। इस धरती पर कुछ सांप ऐसे पाए जाते है जिनके एक बार काटने से आदमी तुरंत मौत के मुँह में चला जाता है और पानी तक नहीं मांगता।

सांप में इतनी ताकत होती है कि वो अपने शिकार का दम घोंटकर उसे मार देता है। जबकि दुनिया में कुछ खास किस्म के सांप भी पाए जाते है जो बेहद दुर्लभ माने जाते है। इनमे दो मुँह वाले सांप (Two Faced Snake) भी शामिल है जिन्हें वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अनुसार दुर्लभ साँपो की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा इनका इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं के लिए भी किया जाता है और भारतीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ो में है।

हमें मिली जानकारी के अनुसार दो मुंह वाले सांप अधिकतर भारत के राजस्थान राज्य में पाए जाते है और इनकी सबसे अधिक मांग भी यही है। इसे वैज्ञानिक नाम से रेड सैंड बोआ बुलाया जाता है। देखा जाए तो इस तरह के काफी सारे सांप आपको राजस्थान में मिल जायेंगे लेकिन पुरानी मान्यताओं के अनुसार इनकी काफी मांग भी है। इसलिए इनकी काफी ज्यादा स्मगलिंग भी होती है। अगर हम इन दो मुँह वाले साँपो (Two Faced Snake) की कीमत की बात करें तो इनकी इंटरनेशनल मार्केट में 3 करोड़ से लेकर 25 करोड़ रुपये तक कीमत है।

ऐसा भी कहा जाता है कि दो मुंह वाले सांप का अधिकतम इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं के लिए किया जाता है। इसके अलावा कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि सांप का मांस खाने से आप ताकतवर हो जाते हैं और आपका शरीर बल बढ़ता है। लेकिन कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि सांप को खाने से आपकी यौन शक्ति भी बढ़ती है।

इसके अलावा कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि सांप को खाने से एड्स जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज भी हो जाता है लेकिन इसके बारे में कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं मिला है। लेकिन प्राचीन मान्यताओं और कथाओं के अनुसार दो मुंह वाले सांप (Two Faced Snake) के मांस की तस्करी काफी अधिक मात्रा में की जाती है।

देखा जाए तो भारत के कई सारे इलाकों में दो मुंह वाले सांप पाए जाते हैं। इसके अलावा कई इलाके ऐसे भी हैं जहां इन साँपो की स्मगलिंग भी होती है। राजस्थान से दोमुंह वाले सांप की तस्करी अधिकतर बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में की जाती है। इन्हें दो मुंह वाला सांप कहा जाता है लेकिन बनावट के हिसाब से इनके दोमुंह नहीं होते हैं।

ऐसा कहा जाता है कि इस सांप की पूँछ भी मुंह की तरह ही दिखती है और कोई भी खतरा आने पर यह अपनी पूंछ को ऊपर उठा लेता है। इसलिए शिकार करने वाला जानवर है अधिकतर कंफ्यूज हो जाता है कि सांप का मुंह में कौन सा है और इसकी खोज कौन सी है और किस तरफ से हमला करना चाहिए?