Escalator के दोनों किनारों पर ब्रश क्यों लगे होते हैं ? जूते पोंछने के लिए नहीं बल्कि ये है असल वजह

डेस्क : हम अक्सर ही शॉपिंग मॉल या मेट्रो स्टेशन जाते रहते हैं। जहां एस्केलेटर के दोनों किनारों पर ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि यह ब्रश लगाया क्यों जाता है? अगर सोचा भी होगा तो ज्यादातर लोगों का जवाब यही होगा कि एस्केलेटर को साफ़ करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

लेकिन इसके पीछे का असली कारण कुछ और ही है और आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसका जवाब –रीडर डाइजेस्ट की रिर्पोट के अनुसार, एस्केलेटर में पीले रंग के बॉर्डर के पास ब्रश लगाया गया होता है। इस पीले रंग का मतलब यह होता है कि एस्केलेटर चढ़ते समय इस निशान से दूर ही अपना पैर रखें। इसके अलावा यहां लगाए गए दोनों किनारों के ब्रश का काम इंसानों के कपड़े और बाकी किसी पतले समान को चढ़ते समय एस्केलेटर में फंसने से रोकना है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एस्केलेटर में लगे ये ब्रश सेफ़्टी फीचर के तरह काम करते हैं और यह एक सावधानी बरतने की वार्निंग देता है। यानी कि यदि आप अपने पैर पीले निशान के बाहर रखते हैं तो यह ब्रश आपको पैर दूर रखने की जरूरत है यह बताता है। वहीं कुछ लोग एस्केलेटर का उपयोग करते समय पैरों के जूतों को इस ब्रश से बाज़ करने की कोशिश करते रहते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि उससे बेहद नुकसान भी हो सकता है।

इसलिए जब भी एस्केलेटर का इस्तमाल करें तो इन बातों का विशेष रुप से ध्यान दे।बता दें कि देश भर में ऐसे कई सारे मामले आ चुके हैं जिनमें अस्केलर में कपड़े फंसने के चलते लोग घायल भी हो गए हैं। इसलिए अपनी सूरक्षा का ख्याल रखते हुए जब भी एस्केलेटर का प्रयोग करें तो ध्यान रखें कि जूतों और सामान को पीले निशान से दूर ही रखें।