भारत की इकलौती ट्रेन जहां आप बिल्कुल फ्री में यात्रा कर सकते हैं, जानिए- कहां चलती हैं ये ट्रेन?

Indian Railway: भारतीय लोगों को भारतीय रेल में सफर करना सबसे सबसे सुविधा और आरामदायक माना जाता है, क्योंकि सस्ते दाम पर अच्छी फैसिलिटी के साथ अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचा देती है, बता दें कि भारतीय रेलवे यात्रियों के हित में हमेशा अपने नियम में नए-नए बदलाव करते रहती है, ताकि यात्रियों को यात्रा करने में कठिनाई का सामना न करना पड़े।

इस बात से तो आप लोग भलीभांति परिचित होंगे, भारतीय रेलवे में बिना टिकट यात्रा करना दंडनीय अपराध है, लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां फ्री में ट्रेन यात्रा कर सकते हैं, जी हां..आपने बिल्कुल सही सुना, चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

आपको बता दें कि यह खास स्पेशल ट्रेन हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बॉर्डर पर चलती है, जहां आप ट्रेन यात्रा के साथ साथ फ्री में भाखड़ा नांगल डैम का भी आनंद ले सकते हैं, बता दें कि यह ट्रेन नागल से भाखड़ा बांध के बीच चलती है, आपको यह बात जानकर आश्चर्य होगा, इस ट्रेन में 25 गांवों के लोग पिछले 73 सालों से मुफ्त में यात्रा करते आ रहे हैं, अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर क्या है? इस ट्रेन की खासियत जो सभी को फ्री में यात्रा करवा रहा है।

तो आपको बता दें कि इस ट्रेन को चलाने का सिर्फ एक ही मकसद है कि देश की भावी-पीढ़ी यह जान सके कि देश का सबसे बड़ा भाखड़ा डैम कैसे बना था, उन्हें यह बात भी ज्ञात हो कि उस समय स्कोर बनाने में किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, कौन-कौन सी चुनौतियां इस बांध को बनाने के दौरान आई थी?

अब आप पूछेंगे इस ट्रेन का इंजन किस टाइप का होता है, तो आपको बता देंगे या ट्रेन का इंजन पुराने जमाने के भाप इंजन की तरह लोकोमोटिव है, इसमें डीजल का उपयोग किया जाता है। एक दिन में इस ट्रेन में 50 लीटर डीजल की खपत होती है, सुबह 7:05 पर ये ट्रेन नंगल से चलती है और लगभग 8:20 पर ये ट्रेन भाखड़ा से वापस नंगल की ओर आती है, नंगल से भाखड़ा डैम पहुंचने में ट्रेन को लगभग 40 मिनट लगते है, पहले इसमें 10 बोगी थीं, लेकिन अब इसमें केवल 3 ही बोगी हैं।