क्या आप भी Phone Cover में रखते हैं नोट? जा सकती है जान, जानें- क्या कहते हैं एक्सपर्ट….

Phone Cover : देश में किसी भी चीज की कमी होने पर लोग उसके लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही कुछ जुगाड़ मोबाइल फोन के पीछे बैक कवर में नोट रखने को लेकर देखा जाता है। ऐसा अधिकांश लोग करने लगे हैं। लेकिन यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है।

ऐसे मोबाइल फोन के पीछे नोट रखने पर आप भारी मुश्किल में पर सकते हैं, यहां तक कि आपकी मौत तक हो सकती है। दरअसल फोन कवर में पैसे रखने पर आग लगने की संभावना होती है। वहीं इसके पीछे की कारण को आज विस्तार से जानेंगे।

कैसे फोन में लग सकती है आग

दरअसल लंबे समय तक फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो उस दौरान फोन का प्रोसेसर फुल स्पीड पर काम करता है। इस दौरान प्रोसेसर गर्मी पैदा करता है। ऐसे में फोन काफी गर्म हो जाता है। इसलिए फोन कवर में नोट रखने से आग लग सकती है। इसके साथ ही इसमें कई तरह से केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे फोन में गर्मी पैदा होने पर केमिकल रिएक्शन होता है, जिससे कागज का नोट जल जाता है।

हाल ही में मोबाइल ब्लास्ट होने से एक लड़की की जान चली गई थी। ऐसे में आपको फोन कवर में पैसे रखने की आदत छोड़ देनी चाहिए, ताकि आपके साथ भी कभी ऐसा न हो। दरअसल मोबाइल फोन की फटने की घटना आए दिन सुनने को मिलते हैं। ऐसे में पहले ही सतर्क होगा सही होगा।

फोन पर टाइट कवर न लगाएं

अगर आप फोन में ज्यादा टाइट कवर का इस्तेमाल करते हैं तो फोन से गर्मी बाहर नहीं निकलती है। वहीं अगर आपने नोट को कवर में रखा है तो उसकी गर्मी के कारण आग लग जाती है। यही वजह है कि विशेषज्ञ फोन में टाइट कवर का इस्तेमाल न करने की सलाह देते हैं।