क्या होगा अगर इंसानों के बच्चे अंडों से निकलने लगें? AI ने बनाई तस्वीर…..

कुछ जीव जंतु सीधे बच्चे ना देकर अंडे देते हैं जबकि इंसान सीधे बच्चों को जन्म देता है. ऐसे में भर्ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए कई लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से सवाल किया कि अगर इंसानी बच्चे अंडे से बाहर निकले तो कैसे होंगे? हालांकि, इंसानों और जानवरों के गर्भधारण की प्रक्रिया लगभग लगभग एक जैसी ही होती है यानी जब एक मादा और नर आपस में संबंध बनाते हैं तो गर्भाधारण कर लेती लेकिन बच्चों के जन्म का तरीका को इंसानों और जीवन में अलग-अलग होता है. जैसे इंसान बच्चे को जन्म देता है और कुछ जीव और पक्षी अंडे के जरिए बच्चे को जन्म देते हैं.

देखें AI का जवाब

लेकिन जब इस संदर्भ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) से इंसानी बच्चों को देखने को लेकर सवाल पूछा गया तो एआई ने इस पर कई तरह की तस्वीर लोगों के सामने पेश की इनमें आप देख सकते हैं कि बच्चे देखने में कैसे लग रहे हैं. क्योंकि बच्चे अंडे से बाहर निकल रहे हैं और देखने में मुर्गी के बच्चे को अंडे से बाहर निकलने की तरह दिख रहे हैं.

ये रही एआई की तस्वीर

वहीं एआई (Artificial intelligence) द्वारा पेश की गए बच्चों की तस्वीर में बच्चे बेहद क्यूट दिख रहे हैं अंडों में बच्चे पर छोटे नजर आ रहे हैं. हालांकि, इनका शरीर बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह ही लग रहा है.