आखिर कांच को सड़ने में कितना समय लगता है? जानकर आप भी रह जायेंगे दंग!

आज हमारे जीवन का कांच एक अंग बन चुका है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आज हमारी उपयोगी चीजों में से कई सारी ऐसी चीजें होती हैं जो कांच में आती है. चाहे हम दवा की बात कर ले या फिर अपना चेहरा देखने के लिए जिस मिरर का इस्तेमाल करते हैं उसी को देख ले. हमारे चारों तरफ कांच भारी मात्रा में देखने को मिल जाते हैं.

गाड़ियों में कांच लगे होते हैं ट्रेनों में, प्लेनो में हर छोटे से लेकर बड़े वाहनों में कांच देखने को मिल ही जाता है. लेकिन जब यह कांच टूट कर बिखर जाते हैं तो लोग इकट्ठा कर इसे बाहर फेंक देते हैं. क्योंकि आपने कभी सोचा कि आखिर यह कांच सड़ते भी हैं या वैसे ही रह जाते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर कांच सड़ते है या नहीं और अगर सड़ते भी है तो कितना समय लगता है.

कांच का उपयोग आम है

आजकल कांच हमें अपने चारों तरफ देखने को मिल जाता हैं. छोटे से लेकर बड़े वाहनों में, हमारे उपयोगी चीजों में, बड़े-बड़े बिल्डिंगों में कांच का इस्तेमाल किया जाता है. कांच का इस्तेमाल हम अपना चेहरा देखने के लिए करते हैं जिससे हम आम भाषा में मिरर कहते हैं.

लोग अपने घरों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में कांच को इसीलिए लग जाते हैं ताकि बिल्डिंग की शोभा बनी रही. इतना ही नहीं आज टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक की गाड़ियों में पीछे से आ रही गाड़ियों को देखने के लिए कांच का इस्तेमाल किया जाता है.

कांच को सड़ने में लगता है इतना समय ?

दरअसल, ये कांच समान गलती से भी हाथ से छूट गए तो जमीन पर गिरकर छोटे छोटे टुकड़ों में बट जाते है और आप उसे उठाकर बाहर फेक आते है. लेकिन आपने यह भी नोटिस क्या होगा की कांच जलते नही है लेकिन सड़ते जरूर है. दरसल जब हम कांच को कूड़े में या फिर बाहर कही फेक देते है तो उसे सड़ने में लगभग 4000 साल का समय लगता है तब जाकर कांच अच्छे से सड़ पाता है।