Knowledge

आसमान में Flight का इंजन फेल होने के बाद कितनी देर तक उड़ सकता? जान लीजिए

Flight Facts : देखा जाए तो दुनियाभर में Flight से सफर करने वाले लोगों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. यही वजह है कि एयर ट्रैफिक भी बढ़ा है. लेकिन सच्चाई यह भी है कि दुनियाभर में विमान हादसों की संख्या में तेजी देखने को मिली है. लेकिन कभी आपने सोचा अगर आसमान में उड़ते समय Flight का इंजन बंद हो जाता है, तो Flight कितनी देर उड़ सकता है…..

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की लंबी दूरी की यात्रा के लिए ज्यादातर लोग Flight से सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि Flight चंद घंटों में आपके सफर को पूरा कर देता है. आमतौर पर Flight में 4 इंजन लगे होते हैं. जिसमें 200 से 400 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला इंजन लगा होता है…..

अब सवाल ये है कि अगर आसमान में Flight का इंजन काम करना बंद कर देगा, तो क्या होगा? तो आपको बता दे की जब Flight का इंजन बंद हो जाता है, तो विमान को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक थ्रस्ट खत्म हो जाता है. इस स्थिति में Flight हवा में ग्लाइड करने लगता है. ग्लाइडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें Flight हवा के प्रतिरोध के खिलाफ उड़ान भरता रहता है….

अब सवाल ये है कि आखिर Flight कितनी दूर तक ग्लाइड कर सकता है? तो यह कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे Flight कौन सा है. क्योंकि बड़े विमान छोटे विमानों की तुलना में ज्यादा दूर तक ग्लाइड कर सकते हैं. वहीं, यदि Flight ज्यादा ऊंचाई पर होगा, तो वो ज्यादा दूर तक जा सकता है….

अब सवाल ये है की अगर का Flight का इंजन खराब होगा तो क्या होगा? उदाहरण के लिए अधिकांश Flight में 2 या 4 इंजन होते हैं. यदि एक इंजन खराब होता है, तो भी Flight दूसरी इंजन की मदद से उड़ान भर सकता है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button