छिपकलियों को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, अब नहीं करेंगे परेशान

डेस्क : गर्मी का मौसम आ चुका है और ऐसे में कीड़े मकोड़ों से हमें काफी परेशानियां होने लगते हैं। इनमें से छिपकली भी एक है जो गर्मियों के सीजन में काफी ज्यादा हमारे दीवारों पर नजर आती हैं। यह घर की सारी दीवारों की शान शोभा खराब कर देती है और घर से निकालना भी ने काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे इन छिपकलियों से घर की दीवारों को बचाएं।

अंडे के छिलके -अंडों की महक छिपकलियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। ऐसे में छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए आप जिस जगह जिस जगह पर छिपकलियां होती है वहां अंडे के छिलके रख दिया करें।

प्याज और लहसुन – घर में जिस जगह पर ज्यादा छिपकलियों होती है वहां पर लहसुन के कुछ गलियां और प्याज के स्लाइस भी रख सकते हैं। खुद ब खुद छिपकली वहां से भाग जाती हैं। दीवारों पर से छिपकलियों को दूर करने के लिए लहसुन और प्याज के पेस्ट का स्प्रे बनाकर आप वहां छिड़क सकते हैं।

कपूर का इस्तमाल – घर से छिपकली यों को दूर भगाने के लिए आप कपूर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। किचन के कोनों पर, फ्रिज के पीछे, खिड़कियों पर से छिपकलियों को दूर भगाने के लिए इन जगहों पर कपूर रख दिया करें। यदि आप चाहें तो बच्चों से बचाकर नेफ्थलिन की गोलियां भी रख सकते हैं।

मिर्च स्प्रे – छिपकलियों से निजात पाने के लिए काली मिर्च पाउडर का पानी में मिलाकर स्प्रे बना ले। अब इसे घर की कोनो और दीवारों पर स्प्रे करें। आप चाहे तो लाल मिर्च पाउडर का स्प्रे बनाकर भी छिड़काव कर सकती हैं। इससे छिपकलियां बिल्कुल भी नहीं आएंगे।

खाना रखें दूर – आपके घर और खासकर किचन में छिपकली आंख आने की तलाश में घूमती रहती हैं। ऐसे में खाने को खुला बिल्कुल भी ना छोड़े। इसके अलावा खाने को इधर-उधर फेंकने के बदले जल्द ही डस्टबिन में डाल दिया करें।

रखें सफ़ाई का खयाल – छिपकलियों ज्यादातर सीलन वाली और गन्दी जगहों पर रहना पसंद करती हैं। ऐसे में छिपकलियों को दूर भगाने के लिए घर की सीलन को ठीक करवाएं और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखें।