Euthanasia law implemented in India

भारत में यहां लागू हुआ “इच्छा मृत्यु कानून”, जानें- सरकार देती है मरने की परमीशन..

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

“इच्छा मृत्यु कानून” जैसा कि नाम से ही आपको पता चल गया होगा कि यह कानून क्या है? दुनिया में कई ऐसे देश है, जहां पर यह कानून लागू है. मतलब…सरकार आम नागरिकों को अपनी इच्छा से मरने की परमीशन देती है. हालांकि, यह कानून को लेकर दुनियाभर में बवाल देखने को मिला है. इसी बीच भारत के एक राज्य का नाम जुड़ गया है. जहां, सुप्रीम कोर्ट ने “इच्छा मृत्यु कानून” को मान्यता दे दी है….

आपको बता दें कि भारत में “इच्छा मृत्यु कानून” पर लंबे समय से बहस चल रही है. इसी बीच कर्नाटक ऐसा राज्य बन गया है जहां, सम्मान के साथ मरने के अधिकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लागू कर दिया गया है. इसके तहत लाइलाज बीमार लोग या जिनके अस्पताल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर होने के बावजूद ठीक होने की संभावना नहीं है. उन्हें इच्छा मृत्यु का अधिकार दिया गया है….

हालांकि, भारत “इच्छा मृत्यु कानून” लागू करने वाला पहला देश नहीं है. बल्कि, दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां पर “इच्छा मृत्यु कानून” पहले से लागू है. इसके तहत लाइलाज बीमारी वाले लोगों को सम्मान के साथ अपना जीवन खत्म करने का अधिकार दिया गया है. जिसमें:- ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, कोलंबिया, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड है…..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now