Snake Bite : सांप काटने के बाद तुरंत करें ये उपचार! वरना जा सकती है जान….

Snake Bite : जानवरों में आज के समय में सबसे खतरनाक जानवर और जहरीला जानवर सांप को माना जाता है. अब ये साफ अपना ठिकाना बदल कर जंगलों से निकलकर शहरों तक पहुंच रहे हैं. सांप का नाम सुनते ही और उसे देखते ही लोगों के रोंगटे अपने आप खड़े हो जाते हैं.

वहीं अगर सांप सामने से गुजर गए तो लोग शांत होकर खड़े हो जाते हैं. वही कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान को एक सांप ने काटा (Snakebite) और उन्होंने तुरंत उपचार लिया जिसके बाद वह अब ठीक है.

जबकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं कि सांप को काटने पर इलाज की बजाय उपचार के चक्कर में पड़ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. अब यह आंकड़ा हर साल लाखों की संख्या में पहुंच गया है, हालांकि कुछ साहब काफी जहरीले सांप नॉर्मल होते हैं.

जहरीला सांप काटने से बॉडी में दिखता है यह लक्षण

जहरीले सांप काटने (Snakebite) के बाद अक्सर बॉडी में कई तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं जैसे कि कटे हुए जगह पर दर्द होना, सूजन आ जाना, उल्टी होना, शरीर में कपकपी और अकड़ आना जाना, प्यास लगाना, पलकों का गिर जाना, जलन होना, शरीर का रंग बदल जाना, बुखार, पेट दर्द, दस्त, सिर दर्द, जी मिचलाना, प्यास लगना, घाव से खून आ जाना, मांसपेशियों की कमजोरी और तो और बहुत तेज पसीना आ जाना. जहरीले सांपों के कटाने से व्यक्त की मौत भी हो सकती है.

अगर किसी व्यक्ति को सांप काट लेता है तो इन लक्षणों को पहचान कर उसे तुरंत उठाता के लिए अस्पताल ले जाए, तो आज हम आपको कुछ ऐसे गलतियों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको कभी नहीं करना चाहिए.

सांप काट ले तो क्या करें?

  • सांप काटे (Snakebite) हुए इंसान को सबसे पहले अधिक से अधिक मात्रा में घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दे ताकि सांप का जहर अंदर तक ना फैल पाए.
  • कोशिश करें कि पीड़ित इनसान को कम से कम 15 से 20 बार हल्का गुनगुना पानी पिलाया और उसे उल्टी करने के लिए कह दें, इससे सांप का जहर कम फैलता है.
  • अगर आपके आसपास कंटोला की सब्जी मिल जाए तो उसे पीसकर कटे हुए जगह पर लगा दे ताकि इंफेक्शन का खतरा कम रहे.
  • इसके अलावा लोगों के घरों में मौजूद लहसुन का पेस्ट बनाकर शहद में मिलाकर कटे हुए स्थान पर लगा सकते हैं.

सांप काट ले तो करें तुरंत यह काम

  • सांप काटने (Snakebite) के बाद आप बिना समय गवाएं हुए उसे इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल लेकर पहुंच जाएं.
  • कोशिश करें कि जिस जगह पर सांप ने काटा है उसे उस स्थान को बिल्कुल ही ना छुए.
  • अगर काटे हुए स्थान से वेडिंग हो रही है तो उसे बहने दे खून को रोकने की कोशिश ना करें.
  • सांप कटे हुए व्यक्ति को जितना हो सके उतना शांत और स्थिर रखने में मदद करें
  • कटे हुए स्थान को साफ और ढीली पट्टी से बांधकर रखें.
  • सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण बात की सांप के काटने के समय को जरूर ध्यान में रखें