Bottled Water : बोतल बंद पानी इंसान के लिए है बेहद खतरनाक, ऐसे चेक करें पानी गंदा तो नहीं….

Bottled Water Market: पानी लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. अब लोग पानी से भी बड़ी कमाई कर रहे हैं. लोग बोतल बंद पानी का कारोबार शुरू कर भारतीय मार्केट में नहीं बल्कि विदेश में भी बिसलेरी से किनली तक बड़ी कंपनियां बोतल सप्लाई कर रही है और लाखों रुपए की कमाई कर रही है.

लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि आप रजिस्टर्ड कंपनियां के अलावा कुछ ऐसे भी कारोबार करने वाली कंपनियां जुड़ी है. जो पैकेजिंग ड्रिंकिंग वॉटर के नाम से लोगों को ठग रही है जो आपकी जान के साथ हर पल खिलवाड़ कर रही है.

ऐसे करें पहचान

अगर आप जब कभी भी बोतल की वायर खरीदें तो उसके असली और मिनरल युक्त होने की पहचान अवश्य कर लें. इसका पता पानी के स्वाद से ही लगा पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन आज हवा को एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं.

जिसकी वजह से आप आसानी से असली और नकली में फर्क पता लगा सकते हैं. दरअसल, जब भी आप किसी दुकान से पानी की बोतल खरीदें तो उसे बोतल पर अंकित मार्ग ISI के ऊपर एक कोड IS-14543 लिखा होता है.

फोन से ही करें पहचान

आप अपने फोन में BIS Care App इंस्टॉल करें और जब कभी भी आप किसी दुकान से पानी खरीदे तो अपनी स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जरूर चेक करें. इसके लिए आपको ऐप को ओपन करने के बाद दाई तरफ एक आइकंस दिखाई देगा. जिसे आप क्लिक करें और CM/L-10 डिजिट कोड मांगा जाएगा और खरीदी बोतल की पैकेजिंग से कॉपी कर डाल देना होगा.

दिख जाएगा पूरा डिटेल

वहीं जैसे ही आप कोड दर्ज करेंगे तो बोतल की पैकेजिंग से जुड़ा पूरा डिटेल आपके सामने आ जाएगा जहां से आपको इस बात की जानकारी लग जाएगी की पैकेज ड्रिंक वाटर पीने लायक है या नहीं अगर आपको ऐसा लगता है और यह समझ में आता है कि पानी आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. तो आप उसे मत पिए.