10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बहाली, बिना परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा चयन

नौ-युवाओं के सरकारी नौकरी पाने के लिए आ गया है एक बेहतरीन अवसर। जो अभी तैयारी कर रहें है या जो सरकारी नौकरी पाना चाहते है उनके लिए यह सुनहरा मौका हो सकता है।

RRC भुवनेश्वर ने ईस्टर्न कॉस्टर्न रेलवे के लिए अप्रेंटिसशिप की 1216 वेकैंसी निकाली है। इसकी आख़िरी तिथी 6 जनवरी 2020 तक है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के हेड क्वार्टर में कंप्यूटर एंड प्रोग्रामिंग असीसस्टैंट के 10 पद और शीट मेटल वर्कर,वेल्डर,मेकैनिक,वायरमैन,पेंटर,मशीनिस्ट फिटर की 250 से भी अधिक वेकैंसी निकली है। संबलपुर में फिटर, ड्राफ्ट मैन, वायरमैन, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, मैकेनिक, मेसन की 85 से ऊपर सीट खाली पड़ी है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सारी वकन्सियों 550 से भी अधिक है । और इन सारे पदों पर परीक्षा के बिना ही भर्ती करी जाएगी।

आपको बता दे कि इन सब पोस्ट को प्राप्त करने के लिए 10 वीं  पास होना ज़रूरी है साथ ही साथ इनकी हुनरता का सबूत NCVT/SCVT सर्टिफिकेट के द्वारा किया जाएगा क्योंकि यह सर्टिफ़िकेट होना अनिवार्य है। कैंडिडेट्स की मेरिट के आधार पर ही नियुक्ति करी जाएगी या यूं कहें कि चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगी। इन सभी पोस्टों पर अप्लाई करने के लिए इछुक  कैंडिडेट्स को जाना होगा www.rrcbbs.org.in पर। इन ऊपर बताई गई पोस्टों के आवेदन पत्र ऑनलाइन ही भरे जाएंगे।

बिना किसी परीक्षा के अब रेलवेज में होगा चयन