हथियार के बल पर थोक गल्ला व्यवसायी से लूट ,घटना सीसी टीवी में कैद जाँच में जुटी पुलिस

बेगूसराय जिले के बखरी नगर पंचायत में बेखौफ अपराधी का कहर कम नहीं हो रहा है। बुधवार की रात भी सशस्त्र बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी मुख्य बाजार स्थित महादेव स्थान चौक के समीप वार्ड नं 14 की है। बताया जा रहा है कि थौक गल्ला व्यवसायी सुरेन्द्र साह रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश सात अपराधी पहुंचे और पैसा की मांग करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के स्टाफ मुकेश व लिरसु के साथ पिस्टल के बट से मारपीट भी किया।

जिससे उसका नाक फट गया। इसके बाद हथियार के बल पर गल्ला में रखा करीब 12-15 हजार रूपया लेकर हथियार लहराते हुए स्टेशन रोड की ओर फरार हो गए। संयोग से घटना से कुछ देर पहले ही व्यवसायी दिन भर की थोक बिक्री का रखा रुपया घर पहुंचा कर आ गए थे। जिसके कारण लूट की एक बड़ी वारदात टल गई। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।

घटना के बाद व्यवसायियों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बखरी डीएसपी ओमप्रकाश मामले की जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।विदित हो कि बखरी में इन दिनों अपराधियों का तांडव चढ़ के बोल रहा है। पिछले दिनों महीने सीएसपी संचालन से दिन-दहाड़े रूपये की लूट, बाजार में आयें दिन छीन छान, डिक्की से चोरी की घटना खुब हुई है। वहीं बगरस में अपराधी फायरिंग करते हुए पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। जिससे प्रतित होता है कि बखरी अपराधियों के लिए साफ्ट जोन बन रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=ffBoVcInT3A&feature=youtu.be

व्यवसायिक सुरक्षा मंच ने किया किराना व्यापारी से लूटपाट की निंदा किया व्यवसायियों की सुरक्षा व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

किराना व्यवसायी सुरेन्द्र साह के व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर सरेशाम हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट एवं मारपीट किये जाने की घटना की व्यवसायिक सुरक्षा मंच ने कड़ी निंदा की है। मंच के अध्यक्ष नगर पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि बखरी के व्यवसायी अपराधियों के निशाने पर हैं। लगातार घटनायें हो रही है। सुशासन में भी व्यवसायी और वैश्य वर्ग अपराधियों के रहमोकरम पर व्यवसाय करने पर विवश होंगे, तो फिर काहे का सुशासन?

पुलिस प्रशासन सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है। बाजार क्षेत्र से बखरी थाना हटाये जाने से मुख्य बाजार के व्यवसायी एवं उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। दो-दो पुलिस अधीक्षक का सार्वजनिक तौर पर जनता की सुरक्षा को लेकर मुख्य बाजार में टी ओपी खोले जाने की घोषणा और इस बाबत विभागीय कारवाई आगे बढाने का प्रयास मात्र कोरा आश्वासन ही साबित हुआ है।लगभग आधे दर्जन से अधिक हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने बेहद निश्चिंतता से घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।

व्यवसायिक सुरक्षा मंच ने लूटकांड का अविलंब उद्भेदन तथा इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, व्यवसायी एवं उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा देने तथा बाजार क्षेत्र में जन सुरक्षा को देखते हुए टी ओपी खोले जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।