Pilot बनने के लिए कैसे करें तैयारी? जानें – योग्यता, फीस और सैलरी….

How To Became A Pilot: आसमान में उड़ते हवाई जहाज देखकर आपने भी बचपन में पायलट बनकर ऊंची उड़ान भरने का सपना देखा होगा। आजकल के युवाओं के पास काफी सारे विकल्प मौजूद हैं, जिनमें वे डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट लेकर लाइफ में आगे बढ़ सकते हैं।

लेकिन काफी से ऐसे युवा भी होंगे जो पायलट बनने का सपना देख रहे होंगे। मगर इस फील्ड के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आप पहले ही अपना लक्ष्य तय कर लें तो अच्छा होगा, तो आप 12वीं पास करने के बाद इसके लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं। आज के समय में aviation industry काफी तेजी से ग्रो कर रही है, इसके चलते इस फील्ड में पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में अवसरों की भरमार है।

पायलट बनने के लिए ऐसे करें तैयारी

पायलट बनने के लिए आपको 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स सब्जेक्ट्स में मिनिमम 50% मार्क्स से पास होना आवश्यक है। इसके बाद आपको किसी Aviation Institute में एडमिशन का एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होता है।

इसके बाद आपको मेडिकल टेस्ट एवं इंटरव्यू से गुजरना होता है। सभी में पास होने पर स्टूडेंट्स को Aviation Institute में एडमिशन मिल जाता है, जहां उन्हें प्लेन से जुड़ी बारीकियों के साथ उसे उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है।

एयरफोर्स में बन सकते हैं पायलट

यदि आपका Indian Air Force में पायलट बनने का सपना है, तो आपको 12वीं के बाद UPSC एनडीए एग्जाम, एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट, एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम एग्जाम में से कोई क्लियर करना होगा। इसके बाद Indian Air Force आपको ट्रेनिंग देगी। आप Indian Air Force में पायलट बनने के लिए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम भी दे सकते हैं।

कमर्शियल पायलट

अगर आप चाहें तो 12वीं के बाद Aviation Institute से ट्रेनिंग लेकर कॉमर्शियल पायलट बन सकते हैं। इसके लिए 18 से 24 महीने का ट्रेनिंग पीरियड होता है। इसके बाद आपको कमर्शियल पायलट लाइसेंस हेतु फिटनेस टेस्ट एवं रिटन एग्जाम से गुजरना होगा। इसे पास करके आपको कमर्शियल पायलट बनने की योग्यता मिल जाती है।