Indian Army में सीधे ऑफिसर बनने का मौका- 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें-

Indian Army Bharti : भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत NCC करने वाले छात्रों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. फाइनल सिलेक्शन हो गया तो सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमिशन में सेवा करने का मौका मिलेगा.

सेना की इस एंट्री स्कीम के लिए अविवाहित लड़कों के साथ लड़कियां भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं और इसकी अंतिम तिथि 6 फरवरी 2024 तक है आवेदन करने के लिए आपको सेना की ऑफिशल वेबसाइट joinndianarmy.nic.in पर जाना होगा.

मिलेगी इतनी सैलरी

वहीं, एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत पहले सर्विस सिलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू लिया जाएगा. जिससे शॉर्ट में एसएसबी इंटरव्यू के नाम जाना जाता है या 5 दिन तक होगा इस दौरान कई तरह के शारीरिक को मानसिक टेस्ट दिए जाते हैं. सब इंटरव्यू सर्विस सिलेक्शन बोर्ड प्रयागराज और बेंगलुरु, भोपाल और जालंधर केदो पर आयोजित किया जाएगा इंटरव्यू के सभी राउंड क्लियर करने के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

इसमें सिलेक्शन हुआ तो ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 49 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी. यहां से पास आउट होने के पास से ना में लेफ्टिनेंट रैंक के आधार पर कमीशन मिलेगा सी में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के बाद 10 के अनुसार 56,100 रुपए से लेकर 1,77,500 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा.

आयु सीमा और योग्यता

इस स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन करने वाले की उम्र 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए आवेदन करता का जन्म 2 जुलाई 1999 से पहले और 1 जुलाई 2005 के बाद नहीं होना चाहिए. इसके अलावा हुआ किसी भी विषय से 50% मार्क्स से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. इस स्कीम के तहत 50 पुरुष और 5 महिला के लिए वैकेंसी निकाली गई है.