SBI में क्लर्क बनने का मौका-निकली है 8200 से ज्यादा वैकेंसी, यहाँ से करें अप्लाई…

डेस्क : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने क्लर्क के पद पर बंपर वैकेंसी निकाली है। एसबीआई ने कुल 8200 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 से जारी है। इसमें आवेदन और फीस 7 दिसंबर 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी के बारे में योग्यता से लेकर सैलरी तक सबकुछ।

आपको बता दें कि इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी। इस रिक्ति पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को शुल्क जमा करना आवश्यक है। इसमें जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस के तौर पर जमा करने होंगे। वहीं, एससी-एसटी और विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त में आवेदन करने का मौका है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।

कौन आवेदन कर सकता है?

बैंक में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से ज्यादा और 28 साल से कम होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 के आधार पर की जाएगी। बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार गंभीरता के साथ आवेदन फार्म भरें, ताकि फार्म फिलअप में कोई चूक न रह जाए। वहीं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को ध्यान से देखें।