Computer Science और B. Tech के बाद चुने इन 10 सेक्टर में जॉब! मिलेंगी लाखों में सैलरी….

Top-10 Career Option After B. Tech Computer Science: Computer Science Engineering कोर्स का इन दिनों युवाओं में एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें IIT और B. Tech वाले छात्रों को करोड़ों का पैकेज आसानी से मिल जाता है. लेकिन NIT और IIIT वाले स्टूडेंट को इससे बढ़िया पैकेज मिलता है. हालांकि कुछ कॉलेज प्लेसमेंट के जरिए अपने छात्रों को एक से बढ़कर एक देश की बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज के साथ ऑफर कर देती हैं. तो चलिए आज जानते हैं कि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद भी कुछ ऐसे कोर्स है जहां पर स्टूडेंट अपना करियर बना सकते हैं.

उच्च शिक्षा में

कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (Computer Science) और बीटेक के छात्र M. Tech और PHD करके उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा इंजीनियरिंग के छात्रों को गेट परीक्षा पास करके PSU जैसे गेल और भेल में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं.

MBA और PGDM

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech के स्टूडेंट MBA और PGDM की भी पढ़ाई कर सकते है. जिसके लिए उन्हें कैट (कॉमन एडमिशन टेस्ट) को पास करना होता है. जिसके जरिए उन्हें MBA और PGDM में एडमिशन ले सकते है. इस कोर्स में पढ़ाई करने वाले छात्रों को बढ़िया पैकेज ऑफर किया जाता है.

टेक्निकल जॉब

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech करने वाले छात्र के लिए टेक्निकल जॉब का विशेष कर ऑफर मिलता है. जैसे कि डाटा एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग, मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग, कंप्यूटर नेटवर्क और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका मिलता है.

सरकारी नौकरी के लिए

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech करने वाले छात्रों के लिए सरकारी जॉब यानी की GATE का एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद, SSP, Banking, UPSC, IAS जैसे तमाम सेक्टर में आवेदन कर सकते हैं. चयनित होने वाले छात्रों को बढ़िया पैकेज और सिक्योरिटी दी जाती है.

खुद का बिजनेस

अगर कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech का छात्र चाहे तो पढ़ाई करने के बाद वह अपना खुद का स्टार्टअप खोल सकता है. हालांकि यह करियर के लिए एक बड़ी चुनौती होती है लेकिन इसमें छात्र को कुछ बड़ा करने का भी मौका मिल जाता है. जहां से वह कमाई करके एक सरकारी नौकरी को भी पीछे छोड़ सकता है.

मास्टर इन नैनो टेक्नोलॉजी

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech शी करने के लिए छात्रों को नैनोटेक टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करने का भी मौका मिलता है. इस कोर्स करने के बाद उनके पास आईटी सेक्टर में तमाम तरह के जॉब ऑफर किए जाते हैं.

M. Tech कंप्यूटर साइंस और M. Tech आईटी

कंप्यूटर साइंस (Computer Science) और B. Tech की पढ़ाई करने वाले छात्रों को कंप्यूटर के सेक्टर में ज्यादा नॉलेज होता है. इसीलिए उनके पास आईटी सेक्टर में अलग-अलग डिपार्टमेंट में जॉब करने का मौका मिल जाता है. जिसमें से अगर स्टूडेंट एमटेक की पढ़ाई करता है तो उसके लिए वेब एनालिटिक्स और डाटा साइंस जैसे अधिक कामों के लिए अच्छे पैकेज ऑफर किए जाते हैं. जबकि M. Tech आईटी वाले छात्रों को सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिलता है.

PG Diploma in Data Science

CS से B. Tech के बाद छात्रों को पीजी डिप्लोमा इन डाटा साइंस का भी कोर्स करने का मौका मिलता है जिसे करने के बाद छात्रों को अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम करने का मौका मिलता है और उसके लिए उन्हें अच्छी सैलरी ऑफर की जाती है।