CRPF Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं को सुनहरा मौका- 1 लाख सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो CRPF में करें आवेदन

CRPF Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौक़ा है। जी हाँ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती निकली है। इस के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन माँगे गए हैं. बता दे योग्य उम्मीदवार 1 मई से इसकी आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in पर जाकर खली पदों के लिए आवेदन कर सकते है। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 और 25 जून को आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र 13 जून को जारी किया जाएगा। बता दे कि इस भर्ती अभियान में कुल 212 खली पद दिए गए है।

  • रिक्ति विवरण
  • सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19
  • सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 07
  • उप-निरीक्षक (तकनीकी): 05
  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20
  • सहायक उप-निरीक्षक (तकनीकी): 146
  • सहायक उप-निरीक्षक (ड्राफ्ट्समैन): 15
  • उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंड, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, वेतनमान और अन्य विवरण की जांच कर सकते हैं:

आवेदन शुल्क : सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘बी’) के लिए 200 रुपये और असिस्टेंट के लिए 100 रुपये की परीक्षा फीस रखी गयी है । सब इंस्पेक्टर (ग्रुप-‘सी’), केवल जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए। अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति, पूर्व सैनिकों और सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया : इस भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, पीएसटी, पीईटी और डीवी और चिकित्सा परीक्षा ली जाएगी ।