बिहार में सरकारी नौकरी में बंपर बहाली, 65000 युवाओं को नौकरी देने का हुआ एलान, इन दो विभागों में होगी भर्ती

न्यूज डेस्क : बिहार के युवाओं को सरकारी विभाग में नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर आया है, बिहार के सरकारी पदों के इन दो विभागों में लगभग 20 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी। उक्त बात की घोषणा बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन के कार्यक्रम में की। ऐलान करते हुए कहा कि हेल्थ डिपार्टमेंट में 20 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी, इसके साथ ही 10 हजार रेगुलर और 8 हजार से अधिक संविदा पदों नर्स की बहाली की जाएगी।

उन्होंने इस बात को भी स्पष्ट कर दिया कि जल्दी इस पद की बहाली शुरू होगी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार प्राथमिक विद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के विभिन्न पदों पर वैकेंसी है, जल्द ही 45000 से ज्यादा शिक्षकों की बहाली होगी, बिहार सरकार की कैबिनेट की मीटिंग में भी यह निर्णय पारित हो गया है, प्राथमिक स्कूलों में 40518 शिक्षकों की बहाली होगी, जबकि माध्यमिक स्कूलों में 5334 शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। बताते चलें कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही इस शिक्षक के भर्ती के संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर सकती हैं। इस भर्ती में हेड और प्रिंसिपल के पदों पर भी नियुक्तियां करने की संभावना जताई जा रही है, यह भर्ती प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा के बाद पूरी की जाएगी, जिसके तहत 45 हजार के करीब सरकारी अध्यापक भरे जाएंगे।