CTET Exam 2021 की तारीख घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

न्यूज डेस्क : शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अंतरिम अपडेट के मुताबिक इस साल CTET की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से शुरू होकर 13 जनवरी 2022 तक आयोजित की जाएगी। CTET परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी । सभी प्रक्रियाये ऑनलाइन की जाएगी । उम्मीदवार ध्यान रखें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की शुरू होने के एक महीने बाद लास्ट डेट 19 अक्टूबर है। हलांकि इच्छुक उम्मीदवार 20 अक्टूबर दोपहर 3 : 30 बजे तक फीस जमा कर सकते है। अभ्यर्थी डिटेल में जानकारी लेने के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेवसाइट पर जैसे योग्यता , पाठ्यक्रम आदि की जनकारी ले सकते है। बता दें कि CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in है ।

CTET परीक्षा 2021 के लिए इतना लगेगा आवेदन शुल्क CTET परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने वाले जनरल और OBC कैटेगरी के उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 1000 रुपए देने होंगे । वहीं दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा । एससी / एसटी/ दिव्यांग उम्मीदावरों को एक पेपर के लिए 500 रुपए फीस के तौर पर देने होंगे वहीं दोनो पेपर के लिए 600 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा ।

सफल उम्मीदवार देश के किसी भी सेंट्रल स्कूल में पढाएंगे देश में शिक्षक बनने के लिए और केंद्रीय स्कूलों में पढ़ाने की योग्यता प्राप्त करने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा में बाकी राज्यों की शिक्षक पात्रता परीक्षा की तुलना में अत्याधिक संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं । दरअसल CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी देश भर के किसी भी सेंट्रल स्कूल में पढ़ा सकते हैं। इससे पहले CBSE ने एक नोटिस के जरिए जानकारी दी कि CTET का आयोजन ऑनलाइन मोड में दिसंबर में किया जा सकता है। हलांकि इसको लेकर पूरी जानकारी और स्पष्टीकरण अभी सीबीएसई की ओर से आना बाकी है । CTET के पहले राउंड का आयोजन इस साल 2021 में एक बार हो चुका है और अब दूसरे राउंड का आयोजन दिसंबर में किया जाएगा।