कैसे होती है IAS Officer की पोस्टिंग और ट्रांसफर? जानें- क्या है नियम….

IAS : अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा कि देश की सबसे कठिन तक परीक्षाओं में से एक UPSC को पास करने वाले उम्मीदवार को IAS या IPS की नौकरी दी जाती है।

वैसे देखा जाए तो UPSC CSE पास करने वाले उम्मीदवारों का चयन कई लेवल पर किया जाता है लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को IAS का पद अच्छा लगता है। इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस यानी IAS की तैयारी कर रहे लोगों के मन में ये सवाल भी कई बार आता है कि उनकी पोस्टिंग और ट्रांसफर किस तरह से होता है? उन्हें ट्रांसफर ही क्यों देते है और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखा जाता है? आइये जानते है इन सभी सवालों के जवाब….

कुछ-कुछ समय में होता है ट्रांसफर

आपको बता दे अगर कोई IAS या IPS है और उसकी जिस जगह पोस्टिंग होती है तो वह क्षेत्र पूरी तरह से उनके कंट्रोल में आ जाता है। हालांकि इनका अधिकार क्षेत्र काफी बड़ा होता है। कोई अधिकारी खास एरिया में अपने पावर का गलत इस्तेमाल न कर सके इसलिए समय-समय पर इनका ट्रांसफर किया जाता है। इसके अलावा भी ट्रांसफर के कई कारण हो सकते हैं। इसके आधार पर अधिकारी अपने ट्रांसफर की रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

शादी की स्थिति में हो सकता है ट्रांसफर

अगर किन्ही दो अधिकारियों की शादी एक दूसरे से हुई है तो सरकार एक अधिकारी का ट्रांसफर दूसरे कैडर में कर सकती है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा यह फैसला राज्य सरकार के परामर्श से किया जाता है। ऐसे में पति का पत्नी के या फिर पत्नी का पति के कैडर में ट्रांसफर हो सकता है। ये ट्रांसफर अधिकारी की रिक्वेस्ट के हिसाब से भी होता है। अगर ऐसा नहीं होता है तो तीसरा तरीका यह भी है कि पति-पत्नी दोनों का ट्रांसफर अन्य किसी तीसरे कैडर में कर दिया जाता है।

इस परिस्थिति में भी मिलता है ट्रांसफर

अत्यधिक कठिन परिस्थिति – एक्सट्रीम हार्डशिप’ इंटर-कैडर ट्रांसफर की वजह बन सकता है। जिस राज्य में अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है वहां की जलवायु और वातावरण अधिकारी और उसके परिवार के जीवन पर गंभीर स्वास्थ्य का खतरा पैदा करते हैं तो अधिकारी का ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया जाता है। ऐसे केस में एजेंसी या विशेषज्ञों के पैनल पहले कंडीशन की जांच करते हैं।

अगर किसी प्रकार की जान का जोखिम होता है या फिर हेल्थ प्रॉब्लम होती है तो भी अधिकारी का ट्रांसफर कर दिया जाता है। ऐसे में 3 साल के लिए नई जगह पर नियुक्ति मिल जाती है।

होमटाउन में नहीं मिलेगा ट्रांसफर

लेकिन कभी भी एक IAS को उसके होमटाउन में पोस्टिंग नहीं दी जाती है ताकि वह अपने जान पहचान वालों या परिवार वालों का फायदा ना कर सके और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल न कर सके। ट्रांसफर का मुख्य उद्देश्य होता है कि एरिया की जरूरत के अनुसार सबसे अच्छे अधिकारी की पोस्टिंग की जाए ताकि वह उस क्षेत्र को पूरी ईमानदारी के साथ चल सके।