कैसे होता है नेतरहाट स्कूल में बच्चों का एडमिशन? जानें- परीक्षा से लेकर फीस तक की जानकारियां..

How is Admission in Netarhat School? बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए आजादी के बाद नेतरहाट स्कूल (Netarhat School) की स्थापना की गई। यह विद्यालय झारखंड में स्थित है। इस विद्यालय की स्थापना 1954 में की गई थी। राज्य सरकार द्वारा स्थापित स्कूल में एडमिशन के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में पास होना पड़ता है।

झारखंड के इस प्रतिष्ठित स्कूल में आसानी से एडमिशन नहीं मिलता। यहां एडमिशन पाने के लिए आपको कुछ प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि नेतरहाट स्कूल (Netarhat School) में एडमिशन के लिए क्या प्रक्रिया है।

कैसे होता है एडमिशन?

नेतरहाट स्कूल (Netarhat School) में एडमिशन के लिए किसी भी बच्चे की उम्र 10 से 12 साल होनी चाहिए। इस स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन वही बच्चे कर सकते हैं जिनकी उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच हो और वह किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 के स्टूडेंट हो। यहां पर एडमिशन के लिए आपको प्रेवश परीक्षा (Entrance exam) पास करनी होगी।

कैसे होती है प्रवेश परीक्षा

नेतरहाट स्कूल (Netarhat School) में नामांकन (Enrollment)के लिए सबसे पहले ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता है। आवेदन (Application) के बाद प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है। यह प्रवेश परिक्षा 100 अंकों की होती है। इसमें मानसिक योग्यता, हिंदी, गणित, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते हैं।

परीक्षा में पूछे गए सवाल पांचवी कक्षा के स्तर का होता है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट निकली जाती है। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का नामांकन होता है। जो स्टूडेंट मेरिट लिस्ट में स्थान पाते हैं उन्हें मेडिकल प्रशिक्षण प्रक्रिया में शामिल होना होता है। मीडियल प्रक्रिया और दिए गए सभी प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही स्टूडेंट का चयन होता है।

आवेदन प्रक्रिया

नेतरहाट स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों ही तरीके से दे सकते हैं। ऑनलाइन एडमिशन के लिए आपको नेतरहाट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जबकि ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आप एप्लीकेशन लेटर को प्राचार्य, नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट, पोस्ट- नेतरहाट, जिला- लातेहार, पिन 835218 पते पर भेज सकते हैं।

जानिए कितना लगता है फीस?

इस स्कूल से कई बच्चे IAS और IPS बनकर निकले हैं। यहां की शिक्षा व्यवस्था उच्च कोटि की है। आप जरूर सोच रहें होंगे की इतनी अच्छी स्कूल की फीस लाखों में होगी। मगर हम आपको बता दें कि इस स्कूल की बेस्ट बात यह है की आप अपने बच्चे को कम फीस में अच्छा एजुकेशन दे पाएंगे। फीस की बात करें तो झारखंड के इस प्रतिष्ठा सरकारी स्कूल में 200 रूपए मासिक शुल्क पर बच्चों को उच्चस्तरीय शिक्षा दी जाती है।