Current Account Vs Savings Account : मौजूदा समय में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक…हर किसी के पास अपना खुद का Bank Account है. लेकिन क्या आप जानते हैं आपका कौन-सा अकाउंट है Saving या फिर Current …अगर नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिए. यहां आपको Saving और Current Bank Account का अंतर बताएंगे.
जब भी आप बैंक में नया खाता खुलवाने के लिए जाएंगे तो आपसे पूछा जाएगा. आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते हैं या फिर करंट अकाउंट..हालांकि, दोनों अकाउंट का इस्तेमाल पैसा जमा और निकासी के लिए किया जाता है, लेकिन इन दोनों अकाउंट के फीचर इन्हें एक-दूसरे से काफी अलग बना देता हैं.
आपको बता दें कि सेविंग अकाउंट (Savings Account) उन ग्राहक के लिए होता है, जो अपने कमाई का पैसे बचाना चाहते हैं. अगर आप सेविंग अकाउंट में पैसे को जमा करते है तो आपको ब्याज दिया जायेगा. इसीलिए इसे सेविंग अकाउंट या फिर बचत खाता (Savings Account) कहा जाता है.
जबकि, करंट अकाउंट (Current Account) को चालू खाता कहा जाता है. ये अधिकतर बिजनेस के लिए ओपन किया जाता है. व्यवसायी इन खाता का इस्तेमाल करते हैं, इस खाता में कई तरह की पाबंदियां नहीं लगाई जाती है.
सबसे जरूरी बात सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) में मंथली ट्रांजैक्शन की लिमिट होती है. जबकि, करंट अकाउंट (Current Account) में ऐसी कोई लिमिट होती है. वही, सेविंग अकाउंट पर ग्राहक को ब्याज दिया जाता है. लेकिन, करंट अकाउंट पर ग्राहक को कोई ब्याज नहीं मिलता है.