MBBS Degree : यहाँ सस्ते में करें MBBS की पढ़ाई, जानें- कितनी है फीस..कैसे मिलेगा एडमिशन?

भारत में MBBS की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पहले नीट क्वालीफाई करना होता है. हालांकि पास करना ही नहीं बल्कि अच्छे अंक लाना भी बेहद जरूरी होता है. अन्यथा सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सकता है. जिसके लिए अधिक फीस भरनी पड़ जाती है, ऐसे काफी स्टूडेंट विदेश में रहकर आगे की पढ़ाई करने का ऑप्शन चुन लेते हैं. क्योंकि वहां पर भारत के मुकाबले फीस काफी सस्ता होता है.

इन देशों में MBBS की पढ़ाई काफी सस्ती

बेलारूस और रूस यह दो देश ऐसे हैं जहां पर मेडिकल की पढ़ाई के लिए फीस काफी कम लिया जाता है. MBBS की पढ़ाई के लिए बेलारूस चले जाते हैं. हालांकि इन देशों में मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी चलाया जाता है. यही एक बड़ी वजह होती है कि छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत आकर प्रेक्टिस आसानी से कर सकते हैं.

MBNS In Russia Admission

भारत में सरकारी कॉलेज न मिलने के बाद भारत के अधिक छात्र रूस से MBBS की पढ़ाई करने के लिए निकल जाते हैं. क्योंकि इस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उन्हें अलग से कोई परीक्षा देना नहीं पड़ता है, और उन्हें NEET के स्कोर के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है. इसके लिए छात्र बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री में कम से कम 50 फ़ीसदी हमको से जरूर पास हो.

MBBS In Russia Fees

रूस में MBBS की पढ़ाई करने के लिए बाकी देशों के मुकाबले काफी कम फीस लिया जाता है. जहां पर छात्र 3 लाख से लेकर 9 लाख रुपए सालाना तौर पर फीस देकर पढ़ाई कर सकता है. जबकि रहने और खाने का खर्च अलग से देना पड़ता है. यानी कुल मिलाकर एक छात्र को साल का 12 लाख रुपए खर्च करना पड़ता है.

MBBS in Belarus Admission

बेलारूस भारतीय MBBS वाले छात्रों की पहली पसंद मानी जाती है. जहां पर मेडिकल की पढ़ाई और ट्यूशन फीस के साथ रहने खाने का खर्च भी काफी कम देना पड़ता है. बेलारूस में NEET के स्कोर जरिए एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा वो 12 वीं में 60% अंक हासिल होना चाहिए. जबकि छात्र का उम्र 17 से 25 वर्ष होनी चाहिए.

MBBS in Belarus Fees

बेलारूस भारतीय MBBS वाले छात्रों MBBS की पढ़ाई के लिए सालाना 4 लाख रुपए तक फीस लिया जाता है. और कमाल की बात है की दिल्ली, मुंबई, जैसे बड़े शहरों के जैसा ही बेलारूस में 10 से 15 हजार रुपए के महीने भर गुजारा आसानी से हो सकता है.