CBSE 10th Exam 2026 : केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कुछ दिन पहले किया था. एक बार फिर बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा से पहले एग्जाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और सख्त निर्देश जारी किए हैं.
ये नए नियम साइंस और सोशल साइंस विषयों की आंसर सीट और उत्तर लिखने के तरीके को लेकर है. बोर्ड ने साफ किया है कि जो छात्र इन नियमों का पालन नहीं करेंगे उनकी कॉपी चेक नहीं की जाएगी. इस साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा 17 फरवरी 2026 से 10 मार्च तक ली जाएगी.
CBSE 10th Exam 2026
CBSE 10th Exam 2026: 17 फरवरी 2026 से 10 मार्च 2026 तक
CBSE 10th Exam 2026 क्या हैं नए नियम
इस बार की CBSE 10th Exam 2026 परीक्षा से पहले सीबीएसई ने साइंस और सोशल साइंस, दोनों विषयों के प्रश्न पत्र का फॉर्मेट और आंसर राइटिंग स्टाइल बदल दिया है. अब छात्रों को हर सवाल का जवाब उसी सेक्शन में लिखना होगा जिसमें वह पूछा गया है. साइंस का प्रश्नपत्र अब तीन सेक्शन में बंटेगा. सेक्शन 1-बॉयोलॉजी, सेक्शन 2-कैमिस्ट्री, सेक्शन 3-फिजिक्स.

इसी तरह सोशल साइंस का क्वेश्चन पेपर भी 4 अलग सेक्शन में बांटा गया है. सेक्शन 1- हिस्ट्री, सेक्शन 2-जियोग्रफी, सेक्शन 3-पॉलिटिकल साइंस, सेक्शन 4- इकोनॉमिक्स. स्टूडेंट्स को आंसर शीट में भी ठीक इसी तरह से सेक्शन बनाकर उसके अंदर जवाब लिखने होंगे. हर सेक्शन के लिए आंसर सीट में अलग स्पेस होगा जिसमें छात्रों को आंसर लिखना होगा.
क्या है बोर्ड की चेतावनी:
-सेक्शन मिक्स पर नंबर नहीं मिलेंगे
-किसी और सेक्शन में जवाब लिखने पर नहीं मिलेंगे नंबर
-रीएवेलुएशन और वैरिफिकेशन में भी नहीं मिलेगी मदद
छात्र ऑफिशियल नोटिफिकेशन CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे अभी से इन नियमों को समझ कल अपनी प्रैक्टिस को चालू करके इस पैटर्न पर लिखना शुरु कर दें.
ये भी पढ़ें : कौन है 2 करोड़ ठगी करने वाली खूबसूरत DSP Kalpana Verma? ‘लव ट्रैप’ के आरोप-


