राज्य के 11 शहरों के 300केंद्रों पर आयोजित होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जल्द होगी संसोधित तिथि की घोषणा

न्यूज डेस्क : कोरोना के कारण बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की फिलहाल नई तिथि जारी नहीं हो सकी है। बीते 11 जुलाई को परीक्षा संभावित थी, जिसे राज्य नोडल केंद्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्थगित कर दिया था । बिहार राज्य नोडल केंद्र मिथिला विश्वविद्यालय ने अब तक तीन बार परीक्षा की तिथि स्थगित की है। बताते चलें कि केंद्र ने परीक्षा के आयोजन के लिए सबसे पहले 10 अप्रैल, इसके बाद 30 जून, फिर 11 जुलाई 2021 संशोधित परीक्षा तिथि जारी की गई थी। कोरोना संक्रमण के कारण 11 जुलाई को भी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हुआ । बार-बार परीक्षा की तिथि को स्थगित करने से परीक्षार्थियों में अब रोष उतपन्न हो रहा है। परीक्षार्थियों का कहना है कि जब सरकार ने कालेजों को खोल दिया तो फिर परीक्षा आयोजित क्यों नहीं की जा सकी है।

11 शहरों में होनी थी परीक्षा बता दें कि 11 जुलाई को बिहार के 11 शहरों के लगभग 300 केंद्रों पर परीक्षा होनी थी। प्रवेश परीक्षा में एक लाख 36 हजार सात सौ 72 अभ्यर्थी शामिल होनेवाले थे। प्रवेश परीक्षा के लिए आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया और हाजीपुर में केंद्र बनाए गए हैं । सूत्रों के मुताबिक अगले 18 जुलाई के बाद परीक्षा ली जा सकती है। इसको लेकर विश्वविद्यालय में तैयारीयां चल रही है।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 के आयोजन को लेकर अभी संशोधित तिथि जारी नहीं की गई है। बिहार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद ही कोई फैसला होगा। 11 जुलाई को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी थी। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक इसे टाल दिया गया ।

प्रो. अशोक कुमार मेहता
राज्य नोडल पदाधिकारी
बीएड केंद्र लनामिवि, दरभंगा।