बढ़ते अपराध को ले डीआइजी राजेश कुमार खुद उतरे सड़क पर, अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश

बेगूसराय। जिले में बढ़ते अपराध को लेकर मंगलवार को डीआइजी राजेश कुमार खुद सड़क पर उतरे और जीरोमाइल से लेकर जिला मुख्यालय तक के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसि का जायजा लिया। आपरेशन नकेल के साथ ही आपरेशन कदम से कदम के तहत उन्होंने आज खुद अलग-अलग जगहों पर 15 बाइकर्स की जांच कर जुर्माना भी किया।

इस दौरान वे अचानक नगर थाना पहुंच वहां की कार्यसंस्कृति को देखकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर सुधार का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस महकमे में हडकंप मचा रहा। अफसरों को सड़कों पर उतरने और दिखने की हिदायत दी गई है।

बताते चलें कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा लगातार सुधार व अपराधमुक्त वातावरण निर्माण की कवायद के बाद भी जिले में अपराधों में कमी होती नहीं दिख रही है। डीआइजी के आपरेशन नकेल के तहत चलाए जा रही छापेमारी अभियान हर रोज दर्जनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, ठीक उसी तरह आपरेशन कदम से कदम के तहत अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने को भरसक प्रयास किया जा रहा है।

बावजूद इसके बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े आराम से भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी वारदात की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।

इस संबंध में डीआइजी राजेश कुमार ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस गश्ती व कार्य संस्कृति में कुछ बदलाव किए गए हैं। डीएसपी स्तर तक के अधिकारियों को सड़क पर उतरने और लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के प्रयास में लगने को निर्देश दिया गया है। मंगलवार को जीरोमाइल से लेकर बेगूसराय तक अलग-अलग चौक-चौराहों पर पुलिस गश्ती, वाहन चेकिग व यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। पुलिस को चौक-चौराहों पर चेकिग अभियान व गश्ती में तेजी व निरंतरता लाने का भी निर्देश दिया गया है।