बेगूसराय में बदमाशों का तांडव जारी, दिनदहाड़े दो लोगों के उड़ाए 8 लाख 41 हजार 196 रुपये

बेगूसराय। बेगूसराय टाउन थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है ।सोमवार को जीडी कॉलेज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपए निकालकर जा रही एक शिक्षिका से दो बाइक सवार बदमाशों ने 4 लाख 75 हजार रुपये का थैला हाथ से झपट्टा मारकर छीन लिया और पटेल चौक की तरफ बाइक से भाग गए। शिक्षिका की पहचान चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चना कुमारी के रूप में की गई है।

वह शिक्षिका वर्तमान में शहर के कपस्या चौक स्थित स्थित एक किराए के मकान में रह रही है। उसने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए बैंक से पैसे की निकासी की थी । इस घटना के संबंध में महिला ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

दूसरी घटना बदमाशों के द्वारा सुरक्षित जॉन कहलाने बाला जगह कलेक्ट्रेट के परिसर में खरी बोलेरो गाड़ी से नावकोठी की प्रखंड प्रमुख मनीषा देवी के बेलेरो गाड़ी का शीशा तोड़कर तीन लाख 66 हजार 196 रुपये का चोरी गाड़ी का शीशा तोड़कर बदमाश ने रुपये का थैला लेकर भाग गये।

प्रखंड प्रमुख के प्रति मुन्ना कुमार ने बताया कि वह पंचायत सचिव नंदकुमार के साथ अपने बेलेड़ो गाड़ी के साथ शहर आए थे ।जहां पंजाब नेशनल बैंक के मेन ब्रांच की शाखा से 3 लाख 66 हजार 196 रुपये की निकासी की गई थी ।

उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में बन रही चहारदीवारी योजना के लिए रुपए की निकासी की गई थी। पीड़ित ने बताया कि वह रुपयों से भड़ा थैला अपने बोलेरो गाड़ी में छोड़कर तथा गाड़ी को चारों तरफ से पैक करके पंचायत सचिव नंदकुमार के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिलने के लिए डीडीसी कार्यालय भवन में गए थे ।

इतना ही देर में बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी कर भाग खड़े हुए। इस मामले में रतनपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षिका के साथ घटी घटना की जांच करने के लिए रतनपुर ओपी अध्यक्ष सुधा कुमारी ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की ।

वहीं दूसरी घटना कलेक्ट्रेट परिसर में चोरी की घटना को लेकर सदर डीएसपी राजन सिन्हा और टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने मिलकर घटना के बाद छानबीन किया । थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने कहा कि छिनतई के कई मामलों का उद् भेदन किया गया है ।इस मामले में भी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।