Govt Scheme: बेटी की शादी का कार्ड दिखाते ही मिलेंगे 70,000 रुपये, सिर्फ करना होगा ये काम…

UP Government Scheme : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अब दिव्यांग जनों के लिए एक अच्छी मुहिम शुरू की है। योजना के अनुसार अब दिव्यांग जनों को शादी के समय अनुदान राशि लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा दिव्यांग जनों को अब शादी का कार्ड दिखाने से ही सहायता राशि मिल जाएगी, उनको पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय जाकर प्रमाण पत्र लेने की जरूरत भी नहीं होगी। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को कई सारी सुविधाएं देने के लिए योजनाएं चलाई जा रही है।

जानकारी से पता चला है कि योगी सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को शादी के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि अब बड़ी आसानी से उन्हें मिल जाएगी। अधिकारियों के अनुसार शादी के लिए अनुदान के तहत 15000 से 35000 रुपए दिए जा रहे हैं। शादी करने वाले लड़का और लड़की दोनों ही दिव्यांगजन है तो उन्हें योजना के तहत 35000 रुपये दिए जाएंगे।

किस जगह मिली कितनी अनुदान राशि ; सूत्रों से पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिव्यांग जनों को शादी के लिए अनुदान दिया गया है। इस योजना के अनुसार बदायूं में दो दिव्यांग जोड़ों को 70,000 रुपये, बरेली में 8 जोड़ों को 2 लाख रुपये, शाहजहांपुर में पांच दिव्यांग जनों को 95,000 रुपये और पीलीभीत में 1 को 15,000 रुपये दिए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया जाता है और इसके कई सारे लाभार्थी अभी भी बाकी है।

करें ऑनलाइन आवेदन : दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सिद्धार्थ ने बताया कि अब शादी के लिए मिलने वाली अनुदान राशि के लिए दिव्यांगों को रजिस्ट्रार कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है जिसमें शादी का कार्ड और दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी लगाना होता है। अगर शादी का कार्ड मान्य हो जाता है तो अनुदान राशि ऑनलाइन दिव्यांगों के खाते में आ जाती है।