Post Office में डबल हो जाएगा आपका पैसा? जानें – क्या है स्कीम और कैसे होगा फायदा…

Post Office Scheme : पैसे से पैसा बनाना हर कोई चाहता है. अगर आप भी निवेश करके अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं. तो ऐसे में निवेश सदनों में पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra scheme) आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है.

इसमें निवेश करना भी काफी आसान है इसमें निवेश की राशि को गारंटी के तौर पर लिया जाता है. पोस्ट ऑफिस की ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक इस स्कीम के तहत निवेश राशि 115 महीने में डबल हो जाती है. आइए इस निवेश के बारे में डिटेल से समझते हैं.

कौन-कौन कर सकता है निवेश ?

किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra scheme) के तहत भारतीय नागरिक अपना अकाउंट ओपन कर सकता है. केवाईसी अकाउंट सिंगल और जॉइंट के अलावा तीन लोग मिलकर इस अकाउंट को खोल सकते हैं. अगर कोई नाबालिक इससे रग रखता है. तो उसकी तरफ से अभिभावक का यह अकाउंट खोला जा सकता है. नाबालिक अगर 10 साल की उम्र से अधिक है. तो वह अपने नाम से इंडिया पोस्ट किसान विकास पत्र स्कीम पर निवेश कर सकता है.

क्या है निवेश का नियम ?

इस स्कीम के तहत कम से कम ₹1000 से निवेश किया जा सकता है. इसके बाद आप 100 के मल्टीपल में जितना पैसा उतना निवेश कर सकते हैं. इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम (Post Office Kisan Vikas Patra scheme) में अनलिमिटेड नंबर अकाउंट भी ओपन किया जा सकते हैं. इसमें निवेश की गई राशि की मैच्योरिटी वित्त मंत्रालय के द्वारा समय-समय पर डिपॉजिट की गई तारीख के मुताबिक तय की जाती है.

इतना होता है लाभ

इस पोस्ट ऑफिस स्कीम के तहत लोगों को 7.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसमें रकम 9 साल और 7 महीने के लिए जमा की जाएगी. आप मैच्योरिटी से पहले अकाउंट को क्लोज भी कर सकते हैं लेकिन यह तभी होगा अगर अकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है.